कैंसर एक गंभीर और जटिल बीमारी है, जिसके 200 से अधिक प्रकार होते हैं। हर प्रकार के कैंसर के अपने अलग-अलग लक्षण और जोखिम कारक (risk factors) होते हैं। कैंसर का जल्दी पता लगना (early detection) इलाज को अधिक सफल बनाता है, लेकिन कई बार शुरुआती लक्षण इतने हल्के होते हैं कि लोग उन्हें नज़रअंदाज़ कर देते हैं। कैंसर के लक्षणों में बॉडी में जो बदलाव ज्यादातर लोग महसूस कर लेते हैं वो है तेजी से बेवजह वजन का कम होना है। लेकिन आप जानते हैं कि कैंसर का एक लक्षण ऐसा भी है जो रात में बिस्तर पर दिखाई देता है।

रात में पसीना आना (Night Sweats) एक ऐसा लक्षण है जो रात में बिस्तर पर दिखाई देता है। रात में पसीना आने को अक्सर लोग  गर्मी, तनाव या मामूली बुखार की वजह मान लेते हैं जो गलत है। लेकिन अगर रात में लगातार या बिना किसी वजह के अत्यधिक पसीना आता है, तो ये कैंसर, संक्रमण या हार्मोनल असंतुलन का संकेत हो सकता है। अगर पसीना आने के साथ-साथ थकान, वजन घटना, भूख में कमी या बुखार जैसे अन्य लक्षण भी दिखें तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए। आइए जानते हैं कि रात में पसीना आने का मतलब क्या है और ये कैसे कैंसर से जुड़ा है।

रात में पसीना आने का मतलब क्या है

रात में पसीना आना यानी नींद के दौरान अत्यधिक पसीना निकलना, जिससे कपड़े और बिस्तर भीग जाते हैं। पसीना आना सिर्फ गर्म कमरे या भारी बिस्तर की वजह से नहीं बल्कि ठंडे वातावरण में भी बार-बार होता है, तो यह असामान्य है। इसका मतलब है कि शरीर का तापमान नियंत्रक सिस्टम (temperature regulation) ठीक से काम नहीं कर रहा।

कैंसर से जुड़ा लगातार रात में पसीना आना

डॉक्टरों के अनुसार, कई बार कैंसर के मरीजों में संक्रमण की वजह से शरीर का तापमान बढ़ जाता है और शरीर उसे कम करने के लिए पसीना निकालता है। बॉडी में कुछ तरह के कैंसर पनपने पर ज्यादा पसीना आता है। रात में पसीने से जुड़े प्रमुख कैंसर के प्रकार हैं

  • नॉन-हॉजकिन लिंफोमा (Non-Hodgkin lymphoma)
  • हॉजकिन लिंफोमा (Hodgkin lymphoma)
  • कार्सिनॉयड ट्यूमर (Carcinoid tumours)
  • ल्यूकेमिया (Leukaemia)
  • मेसोथेलियोमा (Mesothelioma)
  • बोन कैंसर (Bone cancer)
  • प्रोस्टेट कैंसर (Prostate cancer)
  • किडनी कैंसर (Kidney cancer)
  • जर्म सेल ट्यूमर (Germ cell tumours)
  • एडवांस मेडुलरी थायरॉयड कैंसर (Advanced medullary thyroid cancer)

रिसर्च क्या कहती है

The Journal of the American Board of Family Medicine में प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक रात में पसीना आना कई बार सामान्य होता है, लेकिन अगर यह लगातार हो और अन्य लक्षणों के साथ दिखाई दे, तो ये संक्रमण, हार्मोनल गड़बड़ी या कैंसर जैसी बीमारी का संकेत हो सकता है। अध्ययन में बताया गया है कि लगातार या अस्पष्ट (unexplained) पसीना आना, वजन कम होना, बुखार या थकान जैसी स्थितियों हो तो तुरंत आप डॉक्टर को दिखाएं।

कैंसर के दूसरे वॉर्निंग साइन (Other Warning Signs of Cancer)

  • बिना वजह वजन घटाना (Unexplained weight loss)
  • लगातार थकान या कमजोरी (Persistent fatigue or exhaustion)
  • शरीर पर असामान्य गांठ या सूजन (Unusual lumps or growths)
  • बिना कारण खून आना (Unexplained bleeding)
  • लगातार पेट फूलना या सूजन रहना (Ongoing bloating)
  • स्किन में बदलाव, नए तिल या रंग में परिवर्तन
  • अगर कोई बदलाव महसूस हो तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।
  • रात में पसीना आना हमेशा कैंसर का संकेत नहीं होता,लेकिन यह किसी छिपी हुई स्वास्थ्य समस्या का चेतावनी संकेत हो सकता है।

रोकथाम और मॉनिटरिंग के उपाय

  • अपने लक्षणों का रिकॉर्ड रखें, कब और कितनी बार पसीना आता है।
  • हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं। बैलेंस डाइट, नियमित व्यायाम और तनाव कंट्रोल करें।
  • पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं  ताकि बॉडी हाइड्रेट रहे।
  • समय-समय पर मेडिकल चेकअप कराएं।
  • अपने शरीर में किसी भी असामान्य बदलाव पर ध्यान दें और तुरंत डॉक्टर से मिलें।

खराब कोलेस्ट्रॉल का काल हैं ये 4 सीड्स, 1 मुट्ठी रोज खाने से नसों में जमा फैट हो सकता है साफ, जानें साइलेंट किलर डिजीज और सीड्स कनेक्शन। पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।