सोनाली बेंद्रे के बाद अब नफीसा अली के कैंसर की खबर आई है। अनुभवी अभिनेत्री नफीसा अली ने बताया है कि वह ओवेरियन कैंसर से पीड़ित हैं और वह ‘स्टेज 3’ पर हैं। नफीसा ने बताया कि उनकी दोनों बेटियां और उनके पति कर्नल आर.एस.सोढ़ी उनके इस परेशानी के दौरान उनके ताकत बने रहें। इंस्टाग्राम के एक पोस्ट के जरिए नफीसा ने बताया कि कैसे वह इस परेशानी से लड़ीं और इस पोस्ट में वो अपनी पुरानी दोस्त सोनिया गांधी के साथ हैं। नफीसा ने बताया कि उनकी दोस्त सोनिया गांधी ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की और उन्हें गुड लक भी कहा।
नफीसा अली ने कहा कि यदि आपको ऐसे कुछ लक्षण दिखते हैं तो आप जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क जरूर करें और इसका ट्रीटमेंट शुरू कर दें। ओवेरियन कैंसर के लक्षण और उसका बचाव कैसे किया जा सकता है।
ओवेरियन कैंसर क्या होता है:
यह कैंसर तब होता है जब शरीर की कोशिकाओं का विकास जरूरत से ज्यादा होने लगता है। आमतौर पर ओवेरियन कैंसर ओवरी में होता है, लेकिन हांलही के एक शोध से पता चला है कि ओवेरियन कैंसर की शुरूआत कोशिकाओं से होती है और खत्म फैलोपियन ट्यूब में होता है।
ओवेरियन कैंसर के लक्षण:
- पेल्विस, लोअर एब्डोमेन और शरीर के नीचले हिस्से में दर्द होना
- पीठ में दर्द
- पाचन की समस्या और हार्ट बर्न
- खाने की शुरूआत होते ही पेट भरा सा महसूस होने लगना
- हर थोड़े-थोड़े समय पर पेशाब लगना
- यौन संबंध के दौरान दर्द महसूस होना
- थकावट होना
- मिचली की समस्या होना
- वजन अचानक से कम होने लगना
- बॉवेल मूवमेंट की समस्या जैसे- कब्ज</li>
ओवेरियन कैंसर का बचाव कैसे किया जा सकता है:
- सर्जरी- पहले स्टेज में सर्जरी किया जाता है।
- कीमोथेरेपी- कीमोथेरेपी सर्जरी के बाद किया जाता है।
- रेडिएशन- रेडिएशन के जरिए पेल्विक एरिया में मौजूद अतिरिक्त कैंसर सेल्स का पता लगाया जाता है।
- ब्लड टेस्ट के जरिए भी इस कैंसर का पता लगाया जा सकता है।
- बायोप्सी के जरिए ट्यूमर को निकाल दिया जाता है।