दिल के रोगों के लिए LDL कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स का बढ़ना एक महत्वपूर्ण जोखिम कारक माना जाता है। जब रक्त में खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) बढ़ जाता है, तो यह धमनियों की दीवारों में जमा होकर एथेरोस्क्लेरोसिस (धमनियों का सख्त होना) पैदा कर सकता है। इससे रक्त प्रवाह बाधित होता है और शरीर के अंगों तक पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं पहुंच पाते, जिससे दिल पर दबाव बढ़ता है और दिल के रोग का जोखिम बढ़ जाता है।

दिल को स्वस्थ रखने के लिए सिर्फ ब्लड में फैट यानी कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड को कंट्रोल करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि मुंह और दांतों का स्वास्थ्य भी अहम भूमिका निभाता है। एक रिसर्च में चौंकाने वाली बात सामने आई है कि खराब ओरल हेल्थ जैसे मुंह की बदबू, मसूड़ों की सूजन या दांतों को होने वाला नुकसान दिल के रोगों का जोखिम बढ़ा सकता है। रिसर्च के मुताबिक जिन लोगों की ओरल हेल्थ खराब होती है उनको हृदय संबंधी समस्याओं जैसे हार्ट अटैक या स्ट्रोक होने की दर उन लोगों की तुलना में अधिक होती है जिनकी ओरल हेल्थ अच्छी है।

रिसर्स से जानें मुंह के बैक्टीरिया और दिल की हेल्थ का कनेक्शन

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक जिसे  फिनलैंड और ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने किया, ये बात सामने आई है कि मुंह में मौजूद बैक्टीरिया, खासकर Viridans Streptococci, सीधे तौर पर हृदय की धमनियों में प्लाक बनाकर हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ा सकते हैं। शोधकर्ताओं ने दो समूहों के लोगों की हार्ट आर्टरीज का विश्लेषण किया। रिसर्च में 121 लोगों के आर्टरीज के नमूने, जिनकी अचानक अस्पताल के बाहर मौत हो गई थी, 96 मरीजों के आर्टरीज के सर्जिकल सैंपल्स, जिनकी सर्जरी हुई थी इकट्ठा किए।

जांच में पाया गया कि लगभग आधे मामलों में मुंह के बैक्टीरिया का DNA मौजूद था। सबसे आम बैक्टीरिया Viridans Streptococci था, जो 42% हार्ट प्लाक और 43% सर्जिकल सैंपल्स में पाया गया। इस रिसर्च के मुताबिक ओरल हेल्थ सिर्फ दांतों और मसूड़ों तक सीमित नहीं है बल्कि ये सीधे दिल के रोगों के जोखिम से जुड़ा है। इससे यह संकेत मिलता है कि ओरल बैक्टीरिया की वजह से धमनियों में सूजन और प्लाक बनना हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर स्थितियों में योगदान कर सकता है। शोध से यह भी पता चलता है कि नियमित डेंटल चेकअप, ब्रशिंग, फ्लॉसिंग और मुंह की सफाई हृदय स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी हैं।

पेट, कमर और कूल्हों की चर्बी बढ़ गई है तो इस खास पत्ते को रोज़ चबा लें, आचार्य बालकृष्ण ने बताया इन्हें फैट बर्नर लीव्स,पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।