Tips to fight against Cancer: ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन को भी कैंसर था, लेकिन अपनी हिम्मत से उन्होंने इस जंग को बखूबी जीत लिया। सुनैना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इस बीमारी से लड़ने की ताकत और हिम्मत अपने भाई ऋतिक और पिता राकेश रोशन से मिली। सुनैना ने बोला कि यदि आप परेशान होंगे या घबराएंगे तो इससे आपकी बीमारी ठीक नहीं हो जाएगी बल्कि आप हार जाएंगें और फिर इस खतरनाक बीमारी से लड़ने की ताकत नहीं मिलेगी। यदि आप भी सुनैना की तरह कैंसर से जूझ रहे हैं तो आपको उनके बताए कुछ टिप्स की मदद से इस बीमारी का सामना पूरे हिम्मत से कर पाएंगें।
अधिक ना सोचें:
सुनैना ने बताया कि यदि आप किसी भी चीज के बारे में अधिक सोचेंगे तो इससे आपकी परेशानी कम होने के बजाय और अधिक बढ़ जाएगी। इसलिए उसे परेशानी से बाहर निकलने के बारे में सोचिए।
आंसू बर्बाद ना करें:
सुनैना ने बताया कि उन्हें भी बहुत मुश्किल हुई थी जब उन्होंने अपनी इस बीमारी के बारे में सुना था, लेकिन फिर ‘मैंने सोचा कि अगर मैं कमजोर पड़ जाऊंगी तो मेरे परिवार को कौन संभालेगा’। सुनैना ने यह भी कहा कि जिंदगी बहुत खूबसूरत है और आंसू को बर्बाद बर्बाद नहीं करना चाहिए। जरूरत की जगह पर ही आप अपने आंसू को निकालें।
ऋतिक रोशन की बहन की तरह फिल्मी दुनिया के और भी कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो कैंसर का सामना कर रहे हैं। उनमें से एक सोनाली ब्रेंद्रे भी हैं। सोनाली ब्रेंद्रे ने भी कई ऐसी बातें बताई जिससे इस बात का साफ पता चलता है कि कितने हिम्मत से उन्होंने इस मुश्किल घड़ी का सामना किया। सोनाली ब्रेंद्रे ने बताया कि उन्हें उनके चाहने वाले से मिले प्यार से बहुत ताकत मिली थी और इस वजह से उन्होंने खुद को इस बीमारी से लड़ने के लिए मोटिवेट किया था। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने अंदर हमेशा एक पॉजिटिव एटिट्यूड बनाए रखती थी ताकि खुद को हिम्मत दे सकें।
(और Health News पढ़ें)

