फेफड़े हमारे शरीर का आंतरिक अंगों का हिस्सा होते हैं। ऐसे में बाहर से लंग कैंसर की जांच नहीं की जा सकती है, इसलिए आज हम आपको फेफड़ों के कैंसर के कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शरीर के बाहर दिखाई पड़ते हैं। इन लक्षणों को गंभीरता से लेने की जरूरत है और ऐस कभी महसूस होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क-सलाह लेना भी जरूरी है ताकि घातक स्वास्थ्य समस्या से बचा जा सके।
फेफड़ों के कैंसर के संभावित लक्षण-
1. लगातार खांसी – सर्दी-जुकाम के साथ खांसी होना आम बात है। इसके अलावा सांसों से संबधित समस्या होने पर भी खांसी हो सकती है। लेकिन अगर आपको लगातार खांसी की दिक्कत हो रही है तो इसे इग्नोर मत कीजिए। खांसी के साथ बलगम आ रहा हो या न आ रहा हो लेकिन अगर आपको खांसते हुए लगातर एक हफ्ते से ज्यादा हो गएं हैं तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्या या फिर कैंसर का संकेत हो सकती है।
2. सांसों में बदलाव – अगर आपकी सांसें छोटी हो रही हैं या फिर आप बहुत जल्दी हांफने लगते हैं तो यह फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकता है। अगर फेफड़ों में कोई ट्यूमर हवा के आवागमन को बाधित करता है तो इससे छोटी सांसों की समस्या होती है
3. छाती में दर्द – आपको खांसी हो या न हो लेकिन अगर आप लगातार अपनी छाती में दर्द महसूस कर रहे हैं तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है। फेफड़ों में कैंसर होने पर छाती, कंधों और पीठ में दर्द होता है।
4. अचानक से वजन में कमी – अगर डाइट या वर्कआउट में बदलाव किए बिना आपके वजन में तेजी से कमी आ रही है तो इससे भी इस बात का संकेत मिलता है कि आपके शरीर में ट्यूमर विकसित हो रहा है। कैंसर सेल्स शरीर की समस्त ऊर्जा को चूस लेती हैं जिससे शरीर का वजन कम होता चला जाता है। हालांकि यह फेफड़ों के कैंसर का लक्षण नहीं है, लेकिन यह कैंसर को इंगित जरूर करता है।
5. सिर और हड्डियों में दर्द – सिर और हड्डियों में लगातार दर्द का होना यह संकेत हो सकता है कि फेफड़ों का कैंसर सिर तक पहुंच गया है। अगर हड्डियों का दर्द रात में उभरता है तो भी यह लंग कैंसर का लक्षण हो सकता है।

