छोटे बच्चे अक्सर पेट दर्द से परेशान रहते हैं। कई बार उन्हें पेट में इतना ज्यादा दर्द होता है कि वो रात को सोते-सोते भी जाग जाते हैं। बच्चों के पेट में दर्द के कई कारण हैं जैसे कब्ज के कारण पेट में दर्द होना, पेट में संक्रमण होने की वजह से, गैस्ट्रोएंटेराइटिस, किडनी या फिर मूत्राशय में संक्रमण की वजह से भी बच्चों को पेट दर्द की परेशानी हो सकती है। अक्सर पेट दर्द के कारण बच्चा चिड़चिड़ा होने लगता है।
छोटे बच्चों में पेट दर्द का कारण ज्यादा दूध का पीना और दूध का ठीक से नहीं पचना है। लेकिन जब बच्चा 4-5 साल का होता है तो बच्चे को पेट में दर्द खान-पान की खराबी की वजह से होता है। गलत खानपान की वजह से बच्चे के पेट में गैस बनने लगती है।
पेट की गैस बच्चे को परेशान करती है और वो रोने लगता है। इतने छोटे बच्चे को दवाई खिलाना ठीक नहीं होता इसलिए दर्द को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल असरदार होता है। आइए जानते हैं कि छोटे बच्चों के पेट में गैस बनने पर उसका घर में उपचार कैसे करें।
बच्चा छोटा है तो पेट की सिंकाई से करें दर्द का उपचार:
गैस की वजह से अगर बच्चे के पेट में दर्द हो रहा है तो आप बच्चे के पेट की सिकाई करें। पेट की सिकाई करने से पेट दर्द और पेट की ऐंठन से निजात मिलेगी। पेट की सिंकाई करने के लिए गुनगुने पानी में तौलिया भिगोकर उसे निचोड़ें और बच्चे के पेट की सिकाई करें। सिकाई करने से बच्चे को पेट दर्द और ऐंठन से आराम मिलेगा।
अजवाइन का पानी पिलाएं:
अजवाइन का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। बच्चे के लिए अजवाइन का इस्तेमाल उसका पानी उबालकर किया जा सकता है। एक कटोरी पानी में आधा चम्मच अजवाइन मिलाएं और पानी को अच्छे से गैस पर उबलने दें। पानी पक कर कम हो जाए तो उसे छान लें और गुनगुना होने पर बच्चे को चम्मच से पिलाएं। याद रखें कि बच्चे के लिए आधा चम्मच अजवाइन का सेवन पर्याप्त है।
हींग का सेवन पेट दर्द से दिलाएगा निजात:
हींग का सेवन पेट दर्द से राहद दिलाने में असरदार साबित होता है। अगर आपका बच्चा 4-5 साल का है तो आप बच्चे को हींग सब्जी में मिलाकर खिला सकते हैं। छोटे बच्चे के लिए आप हींग को पानी में मिलाकर उसे पेट पर लगाएं उसे दर्द से राहत मिलेगी।
इलायची का दूध पिलाएं:
बच्चे को गैस और पेट दर्द की परेशानी है तो आप बच्चे को इलायची का दूध पिलाएं। आयरन, फाइबर, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और विटामिन-सी भरपूर इलाइची बच्चे के पाचन को दुरुस्त करेगी। इलायची वाला दूध बच्चों को पिलाने से बच्चा हेल्दी रहेगा।