मसूड़ों से खून निकलने की समस्या से कई लोग परेशआन हैं। अक्सर देखा जाता है कि सुबह ब्रश करते समय दांतों से खून निकलने लगता है। इसकी कई वजह हो सकती हैं, जैसे- विटामिन की कमी, ज्याजा तेज ब्रश करना आदि। इके अलावा भी कई वजह हैं, जिसकी वज से मसूड़ों से खून निकलना शुरू हो जाता है, आज हम आपको उन्हें वजहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
-अगर दांतों पर तेज ब्रश की जाती है तो खून निकलने लगता है। ज्यादा तेज ब्रश करने से मसूड़े छील जाते हैं और खून निकलने लगता है।
-कई लोग रोजाना ब्रश नहीं करते हैं, जिसकी वजह से दांतों पर गंदगी चिपकी रहती है। कई दिनों तक ब्रश न करने के कारण दांतों पर बैक्टीरिया लग जाता है। दांतों पर बैक्टीरिया लगने की वजह से दांतों पर सूजन हो जाती है, जिसके बाद दांतों से खून निकलने लगता है।
-हार्मोन में होने वाले उतार-चढ़ाव भी इसकी एक वजह हो सकती है। गर्भावस्था या मासिक धर्म में शरीर में कई हार्मोनल बदलाव होते है इसलिए ऐसे समय में अपने दांतों का ध्यान रखें।
-हमारे शरीर में विटामिन सी और डी की कमी के वजह से भी मसूड़ों से खून निकलने लगता है।
-जब हमारे शरीर के लिए पोषत तत्व बहुत जरूरी है। जब हमारे शरीर में प्रोटीन की मात्रा कम हो जाती है तो यह दांतों के स्वास्थ्य के लिए भी खराब है। ऐसे में अपनी डाइट में प्रोटीन की मात्रा संतुलित लेनी चाहिए।
-दवाईयों का साइड इफेक्ट – कुछ ऐसी दवाईयां भी होती है जिनके सेवन से दांतों से खून निकलने लगता है। जैसे एंटिडिएंटेंट्स और ब्लड प्रेशर दवाएं आपके मसूड़ों में से खून निकाल सकती है क्योंकि ऐसी दवाईयां की वजह से मुंह में लार नहीं बन पाता और लार की कमी के कारण मुंह में बैक्टीरिया हो जाते हैं।

