Ebola Virus: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) में इबोला का प्रकोप काफी ज़्यादा बढ़ गया है। जिस कारण से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इबोला वायरस से प्रभावित डीआरसी में हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की है। इस वायरस से अब तक लगभग 1600 से ज़्यादा लोग अपनी जान गवां बैठे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इस वायरस से लड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन की सख्त ज़रूरत है। डब्ल्यू एच ओ के अनुसार इससे पहले भी इबोला वायरस के कारण चार बार एमरजेंसी लग चुकी है। जिसमें वेस्ट अफ्रीका की एमरजेंसी भी शामिल है। इसमें करीब 11,000 से भी ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी।

एक रिपोर्ट के अनुसार इबोला का यह दूसरा सबसे बड़ा प्रकोप है। डीआरसी के दो बड़े प्रांत – इतुरी और नॉर्थ किवु में 2018 से अब तक इस वायरस के लगभग 2500 से अधिक मामले सामने आए हैं। जिसमें से 1600 से भी अधिक लोगों ने अपनी जान गवाई है। पहले शुरूआत के लगभग 224 दिनों में इसके करीब 1,000 मामले देखने को मिले थे। लेकिन अगले 71 दिनों में ही इनकी संख्या बढ़कर दोगुनी हो हो गई थी, करीब 2,000।

इबोला होता क्या है –
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, यह एक प्रकार की वायरल बीमारी होती है। इस वायरस के कारण अचानक से ही कमज़ोरी, बुखार, मांसपेशियों में दर्द और गले में खराश आदि लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इसके अगले चरण में डायरिया, उल्टी आना, बाहरी या अन्दरूनी रक्त बहाव आदि लक्षण इस वायरस की निशानी होते हैं। मनुष्यों को ये बीमारी चिंपैंज़ी, चमगादड़ और हिरण जैसे जानवरों के सीधा संपर्क में आने से होती है।

इबोला के लक्षण:

– उल्टी होना
– पेट से जुड़ी समस्या जैसे- दर्द, कब्ज, दस्त, एसिडिटी<br /> – शरीर में छोटे-छोटे लाल दाग हो जाना
– शरीर में तेज दर्द और ऐंठन महसूस करना
– थकावट और कमजोरी लगने लगना
– मुंह और कान से अचानक खून आने लगना

इबोला के कारण:

– इबोला एक वायरस है जो पसीना, खून या फिर किसी ड्रिंक्स के जरिए फैलता है।
– इबोला वायस उन जानवरों के काटने से फैलता है जिन्हें किसी प्रकार का कोई इंफेक्शन हुआ हो। यही कारण है कि इबोला के मरीजों को अलग रखा जाता है।
– इबोला से पीड़ित मरीज अगर मौत के शिकार भी हो जाते हैं तो भी इस वायरस के फैलने का खतरा बना रहता है।

इबोला के लिए क्या बचाव करें:

– इंफेक्शन हुए जानवरों से दूरी बनाकर रखें।
– इबोला वाले मरीजों के खून और लार से थोड़ी दूरी बनाकर रखें।

(और Health News पढ़ें)