बॉडी के हर हिस्से में एक नेचुरल गंध मौजूद होती है। ये गंध सभी की बॉडी में अलग-अलग होती है। वजाइना भी बॉडी का हिस्सा है जिसमें गंध आना नेचुरल है। वजाइना से बदबू आने के लिए कई कारण जिम्मेदार हैं। वजाइना में गंध वजाइनल यीस्‍ट इंफेक्‍शन के कारण, टैम्पोन का लंबे समय तक इस्‍तेमाल करने से,वजाइन में बहुत अधिक साबुन यूज करने से और कैमिकल बेस प्रोडक्ट का अधिक सेवन करने से वजाइना से गंध आ सकती है।

healthcareontime की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महिलाएं वजाइना की अच्छे से सफाई करती हैं, साफ अंडरगार्मेंट यूज करती हैं,रोजाना नहाती हैं फिर भी उनकी वजाइन से गंध आती है। वजाइना से आने वाली ये गंध तकरीबन 6 तरह की होती है जिसके लिए कई तरह के संक्रमण जिम्मेदार हैं। आइए जानते हैं कि वजाइनल गंध कितने प्रकार की होती है और उसके लिए कौन सा संक्रमण जिम्मेदार है।

वजाइना से मछली जैसी गंध आना:

बैक्टीरियल वेजिनोसिस के साथ गड़बड़ होने पर वजाइना से मछली जैसी गंध आने लगती है। यह तब होता है जब आपके प्राइवेट पार्ट में स्वस्थ लैक्टोबैसिली बैक्टीरिया असंतुलन के कारण बहुत अधिक बढ़ जाते हैं। बैक्टीरियल वेजिनोसिस के लक्षणों में पेशाब करते समय वजाइना में खुजली और जलन होना शामिल है। इस संक्रमण से वजाइना में खुजली, जलन, रेडनेस और पेशाब करते समय दर्द हो सकता है। गंध के साथ वजाइना से सफेद,पीला या हरा पानी जैसा डिस्चार्ज हो सकता है।

मांस सड़ने जैसी गंध आना:

वजाइना से सड़ी हुई गंध आना टैम्पोन का संकेत हो सकते हैं। टैम्पोन में मांस सड़ने पर जैसी गंध आती है वैसी ही वजाइना से भी आती है। अगर आपको दुर्गंधयुक्त डिस्चार्ज महसूस होता है तो आप तुरंत स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा अपनी जांच कराएं।

खट्टी गंध आना:

वजाइना से खट्टी गंध आना हेल्दी वजाइना के लक्षण हैं। हेल्दी वजाइना में लैक्टिक एसिड, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और अन्य तत्वों का सही संतुलन होता है। ये तत्व वजाइना को यीस्ट इंफेक्शन से बचाते हैं और संक्रमण को दूर रखने में मदद करते हैं। यह गंध हेल्दी pH level को भी इंगित करती है। अगर इस गंध के साथ वाइट डिस्चार्ज आता है तो कोई परेशानी की बात नहीं है।

मेटेलिक कॉपर या लोहे जैसी गंध आना:

वजाइना से कॉपर जैसी गंध आना कोई परेशानी की बात नहीं है। इस गंध की वजह खून में मौजूद आयरन के तत्व हैं जिसके कारण धातू जैसी गंध आती है। अगर पीरियड खतम होने के बाद भी वजाइना से कॉपर जैसी गंध आए तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

वजाइना से मीठी और तीखी गंध आना:

वजाइना से मीठी और तीखी गंध आना आपके पीएच स्तर में बदलाव का संकेत देते है। इसके बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है, लेकिन आपकी वजाइना से किसी भी तरह का बदबूदार वाइट डिस्चार्ज हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

अमोनिया की तरह बदबू आना:

वजाइना से अमोनिया जैसी गंध के प्राथमिक कारणों में वजाइना के आसपास मूत्र का अवशेष शामिल हैं। वजाइना में इस तरह की परेशानी होने पर आप खूब तरल पदार्थों का सेवन करें और अपनी डाइट में हरी सब्जियों का सेवन करें। अमोनिया की तीव्र गंध डिहाइड्रेशन का संकेत है।