पेशाब से जुड़ी कोई भी समस्या काफी परेशान कर सकती है। खराब डाइट, पानी की कमी और बिगड़ा हुआ लाइफस्टाइल यूरिनरी सिस्टम पर असर डालते हैं। यूरिन समस्याओं में बार-बार पेशाब आना, पेशाब में जलन, पेशाब करते समय दर्द, या पेशाब करने के बाद भी कतरा-कतरा डिस्चार्ज होना शामिल है। ऐसी अधिकतर परेशानियां अक्सर बैक्टीरियल संक्रमण के कारण होती हैं जिसे UTI यानी Urinary Tract Infection कहा जाता है। समय रहते ध्यान न देने पर UTI बढ़कर दर्द, बुखार और किडनी तक संक्रमण फैलाने जैसी दिक्कतें भी पैदा कर सकता है। इसलिए शुरुआती लक्षण दिखते ही इलाज और घरेलू सावधानियां बेहद जरूरी हैं।

बार-बार पेशाब आना, पेशाब करने के बाद भी डिस्चार्ज की इच्छा बनी रहना बैक्टीरिया से संक्रमण का परिणाम हो सकते हैं। पेशाब से जुड़ी ये समस्याएं UTI,प्रोस्टेट बढ़ने से,ओवरएक्टिव ब्लैडर,पानी कम पीने से, कड़क चाय-कॉफी से,डायबिटीज की वजह से,सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन और मूत्रमार्ग में सूजन की वजह से होती है।  

यूरिन से जुड़ी ज्यादातर परेशानियों का इलाज आप घर में ही आसानी से कर सकते हैं। यूनानी दवाओं के एक्सपर्ट डॉक्टर अनिल शर्मा ने बताया अगर आपको बार-बार पेशाब आता है, पेशाब करने के बाद भी डिस्चार्ज की इच्छा बनी रहती है तो उसका इलाज आप सिंगल हर्ब से करें। कबाब चीनी नाम के सिंगल हर्ब को शीतल चीनी भी कहा जाता है जो आसानी से कहीं भी मिल जाती है। कबाब चीनी के साथ मिश्री मिलाकर उसका सेवन करें तो आपको पेशाब रूक-रूक कर आने की समस्या से निजात मिलेगी।  आइए जानते हैं कि ये दोनों चीजें कैसे कतरा-कतरा पेशाब आने की समस्या का उपचार करते हैं।

कबाब चीनी कैसे यूरिन की परेशानियों का करती है इलाज

कबाब चीनी एक ऐसा हर्ब है जिसका उपयोग आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा में होता है। यह एक प्रकार की मसालेदार बेरी है, जो गोल काली मिर्च जैसी दिखती है लेकिन उसके पीछे एक छोटी डंठल लगी होती है। इस हर्ब की तासीर गर्म होती है और स्वाद हल्का कड़वा और तीखा होता है। इस हर्ब को खाने से खांसी और बलगम साफ होता है,सांस की बदबू दूर होती है और पाचन से जुड़ी परेशानियां जैसे पेट की गैस,अपच और एसिडिटी से राहत मिलती है। ये हर्ब पेशाब से जुड़ी परेशानियों का रामबाण इलाज है जो वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन में फायदेमंद है। कबाब चीनी औषधीय गुणों से भरपूर मसाला है जो UTI, गैस और इन्फेक्शन को कंट्रोल करता है।

कतरा-कतरा पेशाब आना, बार-बार पेशाब लगना, जलन या UTI में कबाब चीनी एक असरदार आयुर्वेदिक हर्ब मानी जाती है। इसे सही तरीके से लेने पर सूजन कम होती है, इन्फेक्शन शांत होता है और पेशाब का फ्लो बेहतर होता है। पेशाब की परेशानी जैसे बार-बार पेशाब आना, पेशाब के बाद भी कतरा-कतरा डिस्चार्ज होना या जलन जैसी समस्या में कबाब चीनी एक उपयोगी आयुर्वेदिक हर्ब माना जाता है। इसमें मौजूद प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण यूरिनरी ट्रैक्ट की सूजन को कम करते हैं और संक्रमण को शांत करते हैं।

कबाब चीनी का सेवन कैसें करें

इस समस्या में कबाब चीनी का सेवन करने का सबसे प्रभावी तरीका है 1 ग्राम कबाब चीनी पाउडर और 2 ग्राम मिश्री पाउडर मिलाकर दिन में दो बार गुनगुने पानी के साथ लेना। आप इस मिश्रण को एक चौथाई चम्मच के बराबर ही लें।  यह मिश्रण जलन, बार-बार पेशाब की इच्छा और UTI के लक्षणों को जल्दी कम करता है। चाहें तो इस हर्ब के 1–2 दाने सुबह खाली पेट चबाकर भी ले सकते हैं या 4–5 दानों का हल्का काढ़ा पी सकते हैं। यह पेशाब का फ्लो सुधारता है और नली की सूजन घटाता है। नियमित सेवन से 2–5 दिनों में राहत मिलने लगती है।

खाने के बाद सौंफ, जीरा और अजवाइन को मिक्स करके खाएं, खाया-पिया तुरंत पचेगा और बॉडी होगी डिटॉक्स, गट हेल्थ में भी होगा सुधार। पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।