अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए अभी तक महिलाएं ही कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का सेवन करती थी, लेकिन अब पुरुष भी गर्भनिरोधक का सेवन करके अपने पार्टनर को अनचाही प्रेग्नेंसी से बचा सकते हैं। जी हां भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) ने खुलासा किया है कि अब पुरुष भी सफल कॉन्ट्रासेप्टिव इंजेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ICMR के मुताबिक अनचाहे गर्भ से बचने के लिए RISUG (Reversible Inhibition of Sperm under Guidance) एक सुरक्षित और असरदार तरीका है।
अंतर्राष्ट्रीय ओपन एक्सेस जर्नल एंड्रोलॉजी में प्रकाशित ओपन-लेबल और नॉन रेंडोमाइज्ड फेस-III के परिणामों के अनुसार, इस रिसर्च में 303 हेल्दी युवाओं को शामिल किया गया। रिसर्च में शादीशुदा सेक्सुअली एक्टिव पुरुषों को शामिल किया गया जिनकी उम्र 25 से 40 साल की थी। इन पुरुषों को 60 मिलीग्राम RISUG का इंजेक्शन लगाया गया। रिसर्च में पाया गया कि जिन पुरुषों को ये इंजेक्शन दिया गया वो लम्बे समय तक अपने पार्टनर की प्रेग्नेंसी रोकने में कामयाब रहे।
रिसर्च में पाया गया कि जिन पुरुषों को ये इंजेक्शन दिया गया वो 99.02 फीसदी तक अपने पार्नर की प्रेग्नेंसी रोकने में कामयाब रहे। रिसर्च के मुताबिक इंजेक्शन का सेवन करने वाले पुरुषों और महिलाओं पर इस इंजेक्शन का कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला।
कैसे काम करता है RISUG का इंजेक्शन
रिसर्च के मुताबिक RISUG इंजेक्शन ने 97.3% एजोस्पर्मिया हासिल किया। एजोस्पर्मिया एक मेडिकल टर्म है जो ये बताती है कि पुरुष के सीमन में कोई एक्टिव स्पर्म मौजूद नहीं है। इस इंजेक्शन को स्पर्म डक्ट में लगया गया जहां से स्पर्म पेनिस तक पहुंचता है। इस इंजेक्शन को लगाने के लिए पहले उस जगह को सुन्न किया जाता है, फिर स्पर्म डक्ट्स में इंजेक्शन लगाया जाता है। इस इंजेक्शन को लगाने के बाद शारीरिक संबंध बनाने के बाद भी गर्भाशय में अंडे को फर्टिलाइज नहीं कर पाते हैं ।
इस कॉन्ट्रासेप्टिव पर 20 साल तक रिसर्च की गई है। रिसर्च के मुताबिक जिन पुरुषों को ये इंजेक्शन दिया जाता है उन्हें बुखार,जलन और यूरीन में इंफेक्शन की परेशानी हो सकती है जिसका आराम से उपचार हो सकता है।