क्रॉनिक सबड्यूरल हेमाटोमा एक न्यूरो यानि मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी है और इस बीमारी से कई लोग ग्रसित हैं। इस बीमारी में दिमाग के निचले भाग में खून जमा हो जाता है और ऐसा तब होता है जब आपको सिर में किसी प्रकार की कोई चोट लगा हो। यही समस्या बॉलीवुड के अभिनेता ऋतिक रोशन को भी है। ‘कृष 3’ की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन को सिर पर चोट लगी थी और इस वजह से उन्हें ब्रेन सर्जरी भी करानी पड़ी थी। यह चोट उन्हें 7 जुलाई 2013 को लगी थी और वह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती भी हुए थे।
बता दें कि, इस सर्जरी के बाद भी उन्हें एक छोटी सर्जरी और करवानी पड़ी थी। इस सर्जरी में उनके ब्लड क्लॉट को रिमूव किया गया था। हालांकि अब वह ठीक हो चुकें हैं। यदि सबड्यूरल हेमाटोमा का आकार बढ़ जाता है तो इससे ब्रेन पर खून का दबाव भी बढ़ जाता है। साथ ही, ब्रेन के टिश्यू अपने स्थान से खिसक सकते हैं जो कई बार जानलेवा हो जाते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, 72 प्रतिशत मामलों में गिरने या फिर लड़ाई के दौरान सिर में चोट के कारण यह बीमारी होती है, जबकि 24 प्रतिशत मामलों में सड़क दुर्घटना के कारण यह बीमारी होती है।
क्रॉनिक सबड्यूरल हेमाटोमा के लक्षण:
- अत्यधिक सिर दर्द होना
- लगातार उल्टी की समस्या होना
- टहलने के दौरान परेशानी महसूस करना
- मेमोरी लॉस की समस्या
- कमजोरी महसूस करना
- खाने को निगलने में दिक्कत होना
- आंखों की दृष्टि की वजह से परेशानी होना
- थकावट होना
क्रॉनिक सबड्यूरल हेमाटोमा का ट्रीटमेंट:
यदि सबड्यूरल हेमाटोमा का आकार छोटा होता है तो यह अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन यदि आकार बड़ा हो तो इसकी सर्जरी करानी पड़ती है। इस बीमारी का पता न्यूरोइमेजिंग के माध्यम से लगाया जाता है। इसी परिक्षण की मदद से सर्जरी करने का फैसला लिया जाता है। समय रहते इलाज हो जाने पर लाभ मिलता है।


