धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘बैड न्यूज’ (Bad Newz) इन दिनों चर्चा में है। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal), तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) और एमी विर्क (Ammy Virk) मुख्य किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है और इसके पीछे की वजह है बैड न्यूज की अनोखी स्टोरी लाइन।

दरअसल, फिल्म में प्रेग्नेंसी को लेकर एक अनोखी मेडिकल कंडीशन के बारे में बताया गया है। इस कंशीडन में महिला जुड़वां बच्चों के साथ प्रेग्नेंट होती है लेकिन इन बच्चों के पिता दो अलग-अलग शख्स हैं। सुनने में ये थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन इस रेयर कंडीशन को मेडिकल भाषा में हेटेरोपैटर्नल सुपरफेकंडेशन (Heteropaternal Superfecundation) कहा जाता है। आइए जानते हैं इस अनोखी कंडीशन के बारे में विस्तार से-

क्या होती है Heteropaternal Superfecundation कंडीशन?

बता दें कि हेटेरोपैटर्नल का मतलब होता है ‘अलग-अलग पिता’, जबकि सुपरफेकंडेशन एक ऐसी स्थिति होती है, जब एक ही मेंस्ट्रुअल साइकल में अलग-अलग पुरुषों के स्पर्म द्वारा दो या दो से अधिक अंडों का फर्टिलाइजेशन होता है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ये दुर्लभ स्थिति तब होती है, जब एक महिला ओव्यूलेशन के दौरान एक से ज्यादा अंडे रिलीज करती है और उस समय एक से अधिक साथियों के साथ संपर्क बनाती है।

आसान भाषा में कहें, तो आमतौर पर एक महिला एक मेंस्ट्रुअल साइकल के दौरान एक ही Egg रिलीज करती है। इस दौरान अगर महिला किसी पुरुष से संबंध बना ले, तो स्पर्म से egg फर्टिलाइज़ हो जाता है। अब, इसी पीरियड यानी मेंस्ट्रुअल साइकल के दौरान अगर एक और egg रिलीज हो जाए और महिला एक अन्य पुरुष के साथ संबंध बना ले, तो ऐसी रेयर स्थिति में एक ही साइकल में दो अलग-अलग अंडे, दो अलग-अलग स्पर्म से फर्टिलाइज हो जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप अलग-अलग पिताओं के साथ जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं। बता दें कि इस तरह से होने वाले ट्विंस एक दूसरे से पूरी तरह अलग दिख सकते हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हेटेरोपैटर्नल सुपरफेकंडेशन इंसानों में दुर्लभ है लेकिन गाय, भेड़ और बिल्ली जैसे कुछ जानवरों में ये बेहद आम स्थिति होती है। ये जानवार अधिक बार ओव्यूलेट करते हैं।

साल 2022 में पुर्तगाल से एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब यहां रहने वाली एक 19 साल की महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया लेकिन दोनों के पिता अलग-अलग थे। जबकि, साल 2020 तक दुनियाभर में इस रेयर कंडीशन के 19 मामले ही सामने आए थे।