Year Ender 2024: साल 2024 में डेंगू बुखार ने भारत सहित दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका में बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित किया। इस साल भारत के शहरों में भी डेंगू के मामलों में काफी उछाल देखने को मिला है। इस साल दुनिया भर में डेंगू के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं, जिसमें ब्राजील और अन्य दक्षिण अमेरिकी देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डेटा के मुताबिक, डेंगू के मामलों की संख्या साल-दर-साल बढ़ रही है। डेंगू की बीमारी का इलाज हो सकता है, लेकिन ध्यान नहीं देने पर ये जानलेवा साबित होता है। डेंगू से दुनियाभर में हर साल हजारों लोगों की मौत होती है। चलिए आपको बताते हैं डेंगू कैसे फैलता है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए।
डेंगू क्या है?
डेंगू एक वायरल संक्रमण है जो एडीज एजिप्टी मच्छर से फैलता है। संक्रमण वाले अधिकांश लोग हल्के लक्षण बताते हैं, लेकिन इसमें गंभीर सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, मतली और उल्टी, आंखों के पीछे दर्द और चकत्ते आदि होते हैं। डेंगू का समय रहते इलाज और ध्यान नहीं रखा गया तो इससे मौत तक हो सकती है। द लैंसेट के संपादकीय के मुताबिक, रिपोर्ट किए गए मामलों में दस गुना वृद्धि हुई है और कहा गया कि यह आंकड़ा भी कम आंका गया है। यह डेंगू को एकमात्र संक्रामक रोग बनाता है जिसके लिए वार्षिक मृत्यु दर बढ़ रही है।
इस साल कितने डेंगू मामले हुए दर्ज
डब्ल्यूएचओ के वैश्विक डेंगू निगरानी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अगस्त तक दुनिया भर में 12 मिलियन से अधिक मामले और 6,991 मौतें दर्ज की गई हैं। इस साल डेंगू के मामले दोगुना दर्ज किए गए हैं। पिछले साल दर्ज डेंगू के 5.27 मिलियन मामले दर्ज किए गए थे। पिछले साल से पहले यानी पिछले एक दशक में डेंगू के लगभग दो से तीन मिलियन वार्षिक मामले दर्ज किए गए थे।
अगस्त तक डेंगू के मामले

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 2024 के रिकॉर्ड आंकड़े कम हो सकते हैं, क्योंकि भारत समेत सभी देश अपने डेटा को वैश्विक निगरानी नेटवर्क को रिपोर्ट नहीं करते हैं। यहां तक कि जो देश डेटा रिपोर्ट करते हैं, उनमें भी हर डेंगू मरीज की जांच नहीं की गई होगी और स्वास्थ्य अधिकारियों को रिपोर्ट नहीं की गई होगी।
भारत में डेंगू के मामलों की स्थिति क्या है?
नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के आंकड़ों के अनुसार, जून के अंत तक डेंगू के 32,000 से अधिक मामले और 32 मौतें दर्ज की गईं। अगस्त की शुरुआत में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा था कि भारत में इस साल डेंगू के मामलों की संख्या में 2023 की इसी अवधि की तुलना में लगभग 50% की वृद्धि देखी गई है। यह बीमारी 2001 में केवल आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 2022 में हर एक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में फैल गई, जिसमें लद्दाख में उस साल पहले दो मामले सामने आए।
डेंगू से बचने के लिए क्या करें?
- मच्छरों को भगाने के लिए कीट विकर्षक का इस्तेमाल करें।
- ढीले-ढाले, लंबी बाजू वाली शर्ट और पैंट पहनें।
- मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
- घर और आस-पास पानी जमा न होने दें।
- पानी की टंकी को ढककर रखें।
- फूलदानों और गमलों में पानी हर सात दिन में बदलें।
- घर के आस-पास सफाई रखें।
- कूड़ा-करकट इधर-उधर न फेंकें।