Coronavirus (COVID-19) India: भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीच भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) ने सभी इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस को भी पॉलिसी में कवर करें। यानी अगर आपने हेल्थ इंश्योरेंस करा रखा है, तो तमाम बीमारियों के साथ-साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) भी इसमें कवर होगा और आप क्लेम कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें हैं। आइये डालते हैं एक नजर…
24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी: कोरोना वायरस से पीड़ित सिर्फ ऐसे ही मरीज हेल्थ इंश्योरेंस में कवर होंगे, जो कम से कम 24 घंटे अस्पताल में भर्ती हुए हों। ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ की एक खबर के मुताबिक फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस के सीओओ श्रीराम देशपांडे ने कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण हॉस्पिटलाइजेशन पर किसी दूसरी बीमारी की तरह इलाज कवर होता है और क्लेम उसी के हिसाब से कवर होता है। पर इसे क्लेम करने के लिए मरीज को 24 घंटे अस्पताल में एडमिट रहना अनिवार्य है।
संक्रमित देशों की यात्रा करने पर नहीं होंगे कवर: Moneycontrol.Com की एक खबर के अनुसार, ऐसे लोग क्लेम नहीं कर सकते हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित देशों की यात्रा करके लौटे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन, हांग-कांग, मकाऊ, ताइवान, इटली, कुवैत, जापान, सिंगापुर, साउथ कोरिया और थाइलैंड की यात्रा से लौटने के बाद जो लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं, वे हेल्थ इंश्योरेंस के दायरे में नहीं आएंगे।
मरीज के संपर्क में आने पर भी लाभ नहीं: ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक डिजिट इंश्योरेंस के मार्केटिंग हेड विवेक चतुर्वेदी का कहना है कि, आप इस वायरस के इलाज का खर्च उस स्थिति में भी क्लेम नहीं कर सकते अगर आप इस वायरस के संपर्क में किसी ऐसे परिवार वाले की वजह से आए हैं जो हाल में ही विदेश से लौटे हों। इसके अलावा प्लांड ट्रीटमेंट या पॉलिसी के वेटिंग पीरियड में भी लाभ मिलने की कम गुंजाइश है।
इंश्योरेंस कंपनी से कर लें स्थिति साफ: ‘लाइवमिंट’ में छपी एक अन्य खबर के अनुसार, ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेंस किसी भी बीमारी के इलाज का खर्च तब तक ही देते हैं जब तक उसे WHO या फिर भारत सरकार महामारी न घोषित कर दे। हालांकि कोरोना वायरस के केस में स्थिति अलग है। IRDA ने सभी इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस को कवर करें। ऐसे में आप अपनी कंपनी से स्थिति से साफ कर सकते हैं।
