कोलन कैंसर जिसे कोलोरेक्टल कैंसर भी कहा जाता है। ये कैंसर आमतौर पर बड़ी आंत (colon) की अंदरूनी परत से शुरू होता है। यह कैंसर धीमी गति से बढ़ता है लेकिन यदि समय रहते पहचान और उपचार न किया जाए, तो यह आंत की गहराई तक फैल सकता है। कोलन कैंसर बड़ी आंत (large intestine) में शुरू होता है, खासकर कोलन या रेक्टम में। इस कैंसर के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं जैसे डाइट में कम फाइबर और अधिक फैट का सेवन करना, लम्बे समय तक नशीले पदार्थों का सेवन करना, बढ़ता मोटापा, खराब लाइफस्टाइल, आंतों की क्रॉनिक सूजन जैसे क्रोहन या अल्सरेटिव कोलाइटिस, फैमिली हिस्ट्री और जेनेटिक कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं।

डाइट और लाइफस्टाइल में सुधार करके,बॉडी को एक्टिव रखके इस बीमारी के जोखिम को टाला जा सकता है। डाइट में फाइबर से भरपूर फूड्स जैसे फल, सब्जियां और साबुत अनाज का सेवन करें। धूम्रपान और शराब से दूरी बनाएं। समय-समय पर कोलोनोस्कोपी जांच कराएं। 40 साल की उम्र के बाद ये टेस्ट कराना जरूरी है। शरीर में कोई भी लक्षण लंबे समय तक दिखे तो डॉक्टर से जांच जरूर कराएं। कोलेन कैंसर से बचाव करने के लिए उसके लक्षणों को पहचानना जरुरी है। कोलन कैंसर एक ऐसा रोग है जो शुरुआत में बहुत हल्के लक्षण दिखाता है, लेकिन समय के साथ जानलेवा हो सकता है। इसलिए शरीर के छोटे-छोटे बदलावों को भी गंभीरता से लें।

हार्वर्ड,एम्स और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से प्रशिक्षित गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने कोलन कैंसर के 8 ऐसे संकेत बताएं है जिन्हें नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि कोलन कैंसर के बॉडी में कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं। डॉ. सेठी ने बताया असामान्य मल का रंग, वजन घटना और बॉडी में दिखने वाले कुछ दूसरे संकेत ऐसे हैं जो बताते हैं कि आपको बड़ी आंत का कैंसर है। आइए जानते हैं कि डॉक्टर ने कोलन कैंसर के कौन से लक्षण बताएं है।

मल में खून आना

मल में चमकदार लाल रंग का या काले रंग का खून आना कोलन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। मल में दिखने वाले इस ब्लड को बवासीर के लक्षण समझकर टालना खतरनाक हो सकता है।

मलत्याग की आदतों में बदलाव

लगातार मलत्याग की आदतों में बदलाव होना भी कोलन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। कब्ज, दस्त, या पतले मल जो कई दिनों तक बने रहें ये गंभीर लक्षण हो सकते हैं।

पेट दर्द या ऐंठन

लगातार पेट में दर्द, ब्लोटिंग, पेट में ऐंठन, बेवजह पेट दर्द कोलन कैंसर के संकेत हो सकते हैं।

बिना कारण वजन घटना

यदि आप बिना डाइटिंग या जीवनशैली में बदलाव के वजन कम महसूस कर रहे है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। पाचन तंत्र की ये गड़बड़ी कोलन कैंसर का हो सकती है संकेत।

लगातार थकान

अगर आप हमेशा थके हुए, कमजोर या चक्कर महसूस करते हैं, तो यह धीरे-धीरे हो रही ब्लड लॉस या एनीमिया का लक्षण हो सकता है, जो कोलन कैंसर से जुड़ा हो सकता है।

बिना कारण आयरन की कमी होना

पुरुषों और रजोनिवृत्त (Postmenopausal) महिलाओं में आयरन की कमी कोलन कैंसर का छिपा हुआ प्रारंभिक संकेत हो सकता है।

मलत्याग के बाद भी कुछ बाकी फील करना

अगर शौच के बाद ऐसा लगे कि अभी भी कुछ बाकी है तो यह रुकावट या ट्यूमर ग्रोथ का संकेत हो सकता है।

कोलन कैंसर की फैमिली हिस्ट्री

यदि आपके करीबी रिश्तेदारों को कोलन कैंसर रहा है, तो आपकी जोखिम बढ़ सकता है। एक्सपर्ट ने बताया ऐसे लक्षण दिखने पर स्क्रीनिंग में देरी न करें। डॉ. सेठी बताते हैं कि अधिकतर कोलन कैंसर के लक्षण चुपचाप शुरू होते हैं, लेकिन समय पर पहचान से इलाज संभव है। अगर जल्दी बीमारी को पकड़ लिया जाए तो  बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है। 

पेट में मल सड़ रहा है तो इन 5 सुपरफ्रूट्स को खाएं, आंत होगी साफ और निकल जाएंगे टॉक्सिन, बॉडी होगी हल्की। इन फलों का बॉडी पर किस तरह का असर होता है पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।