लिवर हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि ह्यूमन बॉडी में मौजूद एक लिवर ही बॉडी की फंक्शनिंग के लिए करीब 300 कामों को अंजाम देता है। ये खाने को पचाने, बॉडी में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकलने, विटामिन-डी को एक्टिव करने, शुगर का बैलेंस बनाकर रखने आदि महत्वपूर्ण कार्यों में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में लिवर की सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है। हालांकि, पिछले कुछ समय से लिवर से जुड़ी एक खतरनाक बीमारी तेजी से फैल रही है और ज्यादातर युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में इस लेख में हम आपको इस बीमारी और इससे जुड़े लक्षणों के बारे में बता रहे हैं।

बता दें कि इस गंभीर बीमारी का नाम ‘मेटाबॉलिक एसोसिएटेड फैटी लिवर डिजीज’ (MAFLD) है। आसान भाषा में इसे लिवर में फैट बढ़ने से समझा जा सकता है। हालांकि, यह नॉन अल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज यानी एनएएफएलडी से अलग है। वहीं, बीते कुछ समय में युवाओं में ये समस्या अधिक तेजी से देखने को मिल रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर तीन युवाओं में एक युवा एमएएफएलडी बीमारी से जूझ रहा है। जबकि गौर करने वाली बात यह है कि एमएएफएलडी से पीड़ित लोगों को लंबे समय तक इस बीमारी के बारे में पता नहीं चल पाता है। ऐसे में समय पर इलाज ना मिलने के चलते धीरे-धीरे ये समस्या गंभीर होती चली जाती है, जो आगे चलकर लिवर सिरोसिस या लिवर के कैंसर का कारण बनती है।

किन लोगों को है अधिक खतरा?

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो मेटाबॉलिक एसोसिएटेड फैटी लिवर डिजीज होने का सबसे आम कारण अनहेल्दी खानपान और लाइफस्टाइल में गड़बड़ी है। यही वजह है कि आज के समय में युवाओं को ये बीमरी अधिक तेजी से घेर रही है। बड़ी मात्रा में जंक फूड, कोल्डड्रिंक्स आदि का सेवन करने के चलते कम उम्र में ही लोग MAFLD का शिकार बन रहे हैं। वहीं, जैसा की ऊपर जिक्र किया गया है, अगर समय रहते इसका इलाज नहीं किया जाता है, तो परिणाम बेहद गंभीर हो सकते हैं।

कैसे करें पहचान?

ब्रिटेन के एनएचएस गाइडेंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रश करते समय दातों या मसूढ़ों से खून आना मेटाबॉलिक एसोसिएटेड फैटी लिवर डिजीज के सबसे आम लक्षणों में से एक है। इसके अलावा गंभीर होने पर ये बिना वजह नाक से खून बहने का कारण भी बन सकती है। ऐसे में अगर आप इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं, यानी अगर बिना किसी चोट के आपके मसूढ़ों या नाक से खून आ रहा है, तो अधिक देरी किए बिना लिवर की जांच जरूर करा लें। ये एमएएफएलडी जैसी खतरनाक बीमारी के चलते हो सकता है। इसके अलावा बहुत अधिक थकान, भूख का कम होना, वजन और मांसपेशियों का कम होना, हथेलियों पर लाल धब्बे पड़ना या बॉडी पर मकड़ी जैसी रक्त वाहिकाएं बनना भी एमएएफएलडी के लक्षणों में से एक हो सकतें हैं।

इन टेस्ट से करा लें जांच

  • LFT यानी लिवर फंक्शन टेस्ट लिवर के काम को जांचने के लिए सबसे कॉमन टेस्ट है। डॉक्टर की सलाह पर इस टेस्ट के जरिए आप एमएएफएलडी की जांच करा सकते हैं।
  • इसके अलावा लिवर फाइब्रोस्कैन जिसे लिवर का गोल्डन टेस्ट भी कहा जाता है, इसके जरिए भी लिवर को हो चुके नुकसान के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है। ये टेस्ट अल्ट्रासाउंड तकनीक पर आधारित है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।