Benefits of Chana: आप ये तो जानते ही होंगे कि बहुत से लोग सुबह उठकर खाली पेट भिगोया हुआ देशी चना खाते हैं। खासतौर पर वो लोग जो जिम करते हैं या सुबह व्यायाम करते हैं। क्या आप जानते हैं कि लोग इस साधारण से दिखने वाले आहार के साथ अपने दिन की शुरुआत क्यों करते हैं क्योंकि इसमें समाएं है अनेक स्वास्थ्यवर्धक गुण। वसा की मात्रा कम, फाइबर की उच्च मात्रा, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होने के कारण, चना वास्तव में आपके आहार में शामिल करने के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। चने का सेवन करने से आपको बादाम या अन्य ड्राई फ्रूट से अधिक लाभ होते हैं। डायबिटीज से लेकर पीलिया तक सभी के लिए चने का सेवन लाभकारी होता है। इन बीमारियों की समस्या को कम करने के लिए आप रोजाना चने को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

डायबिटीज के लिए:
चना रक्त में शुगर की मात्रा को कंट्रोल करने में मदद करता है और शरीर में ग्लूकोज की अतिरिक्त मात्रा को भी कम करता है। यदि आप इसे सुबह-सुबह खाली पेट खाते हैं तो यह और भी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

पीलिया के लिए:
फाइबर से भरपूर काले चने को यदि आप नियमित रूप से भिगोकर खाते हैं तो इससे पीलिया की समस्या कम होती है। साथ ही चने का सेवन पीलिया के लक्षणों को भी कम करने में मदद करता है। इसके अलावा पीलिया के दौरान चने का सेवन शरीर को और भी कई पर्याप्त पोषण प्रदान करेगा।

चना से होने वाले अन्य स्वास्थ्य लाभ:

उर्जा और इम्यूनिटी को बढ़ाता है
मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है
महिलाओं में होर्मोनल स्तर को नियंत्रित रखता है
वजन घटाने में मदद करता है
हृदय के स्वास्थ्य को बेहतर करता है
त्वचा को स्वस्थ रखता है
पेट और कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है

(और Health News पढ़ें)