मेडिकल साइंस इस हद तक तरक्की कर रहा है कि अब वो इंसानों की जान, जानवरों के अंगों का इस्तेमाल करके बचा रहा है। अमेरिका में एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें दो गंभीर बीमारियों से जूझ रही महिला में सुअर की किडनी और हार्ट डिवाइस को ट्रांसप्लांट किया गया है। इससे पहले अमेरिका में एक पुरुष में भी सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी।
मामला अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाली 54 साल की लिजा पिसानो का है जिनका हार्ट और किडनी दोनों लास्ट स्टेज पर पहुंच गई थी। डॉक्टरों ने अपना करिश्मा दिखाकर लिजा को मौत के मुंह से बचा लिया। ये दुनिया का पहला मामला है जिसमें डॉक्टरों ने किसी महिला की जान किडनी और हार्ट डिवाइस का ट्रांसप्लांट करके बचाई है।
इस ट्रांसप्लांट के बाद महिला पूरी तरह हेल्दी है। एनवाईयू लैंगोन ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. रॉबर्ट मोंटगोमरी ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने किसी जानवर के अंग से लिसा की जिंदगी को बचा लिया। डॉक्टर ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 808,000 लोगों की किडनी लास्ट स्टेज पर है, लेकिन पिछले साल केवल 27,000 लोगों को ही ट्रांसप्लांट हुआ है। डॉ. रॉबर्ट मोंटगोमेरी ने बताया कि यह हमारी वैज्ञानिक उपलब्धि की महानता है कि हमने लिजा को नई जिंदगी दी है
सुअर की किडनी लगाने के बाद महिला की कैसे है स्थिति
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 54 साल की लिजा पिसानो में सफल सूअर की किडनी ट्रांसप्लांट की जा चुकी है और उनकी हालत भी ठीक है। लिजा की किडनी लास्ट स्टेज पर थी और उनका दिल भी काम करना बंद कर दिया था। डॉक्टरों के मुताबिक अगर लिजा में परंपरागत रूप से किडनी ट्रांसप्लांट की जाती तो उनका बचना मुश्किल होता इसलिए उनको सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट की गई है। लिजा पिछले कुछ सालों से इंसान की किडनी मिलने के इंतजार में थी लेकिन उन्हें किडनी मिल नहीं रही थी। लम्बा इंतजार करने की वजह से उनकी किडनी और दिल दोनों बेकार हो गए थे। डॉक्टरों के मुताबिक किडनी लगाने के बाद लिजा की किडनी ने यूरिन बनाना भी शुरू कर दिया है।
विज्ञान के कारनामे से हैरान है लिजा
लिजा की हेल्थ कंडीशन इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि उन्होंने जीने की उम्मीद तक छोड़ दी थी। लिजा विज्ञान के इस कारनामे से हैरान है जिसने उसे नई जिंदगी दी है। लिजा कहती हैं कि मुझे नई जिंदगी मिलना अद्भुत है। आपको बता दें कि लिजा का किडनी ट्रांसप्लांट न्यूयॉर्क के एनवाईयू लेंगोन हेल्थ ट्रांसप्लांट सेंटर में हुआ है। लिजा के किडनी ट्रांसप्लांट ने उन लोगों में उमंग की किरण पैदा कर दी है जो किडनी फैल जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं और मौत की आगोश में है। ये नई रिसर्च लाखों लोगों की जान बचाने में बेहद करिश्माई साबित होगी।