लिवर हमारे शरीर के तमाम जरूरी अंगों में से एक है लेकिन आपको बता दें कि किसी अन्य अंग से अलग लिवर शरीर के लिए जरूरी 500 से अधिक कार्य करता है। ऐसे में लिवर का हेल्दी रहना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है। हालांकि, आज का बदलता लाइफस्टाइल और खानपान की गलत आदतों के चलते कम उम्र में भी लोगों को लिवर से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर फैटी लिवर की परेशानी बेहद आम होती जा रही है।

क्या होता है फैटी लिवर?

हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि गलत खानपान के चलते लिवर के आसपास फैट जमा होने लगता है, इसी कंडीशन को नॉन अल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज यानी एनएएफएलडी कहा जाता है। वहीं, अगर इस समस्या का समय रहते इलाज न कराया जाए, तो ये लिवर सिरोसिस का कारण भी बन सकती है। यानी फैटी लिवर की समस्या समय के साथ लिवर को पूरी तरह सड़ाकर आपको बहुत अधिक बीमार बना सकती है। ऐसे में इसे लेकर सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। इसी कड़ी में यहां हम आपको फैटी लिवर होने पर चेहरे पर नजर आने वाले कुछ आम लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी पहचान कर आप समय रहते सही इलाज के साथ स्थिति को गंभीर होने से रोक सकते हैं।

चेहरे पर नजर आने वाले इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

फूला हुआ चेहरा

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर पिछले कुछ दिनों से आपको अपना चेहरा कुछ फूला हुआ महसूस हो रहा है, तो ये फैटी लिवर का लक्षण हो सकता है। दरअसल, इस बीमारी में लिवर का काम प्रभावित होने लगता है, जिससे बॉडी में प्रोटीन बनाने की क्षमता घटने लगती है और ब्लड फ्लो और फ्लूइड रिमूवल सिस्टम भी प्रभावित होने लगता है। नतीजन चेहरे पर सूजन दिखने लगती है।

डार्क स्किन

फैटी लिवर होने पर इंसुलिन प्रतिरोध (Insulin Resistance) भी बढ़ने लगता है, यानी आपकी बॉडी प्रभावी ढंग से इंसुलिन का उपयोग नहीं कर पाती है। इसके चलते शरीर में अतिरिक्त इंसुलिन का निर्माण होने लगता है जो एकैन्थोसिस नाइग्रिकन्स (Acanthosis Nigricans) नामक स्थिति का कारण बन जाती है। इस स्थिति में स्किन का कलर डार्क होने लगता है और खासकर गर्दन के आसपान काली रेखाएं नजर आने लगती हैं।

स्किन रैश

बता दें कि लिवर पाचन में भी अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में फैटी लिवर होने पर पाचन पर भी असर पड़ता है और शरीर में भोजन से मिलने वाले पोषक तत्वों का अवशोषण ठीक ढंग से नहीं हो पाता है। वहीं, कई शोध के नतीजे बताते हैं कि खासकर जिंक की कमी के कारण त्वचा पर रैश नजर आने लगते हैं, साथ ही जिंक की कमी के चलते चेहरे पर छोटे-छोटे पानी भरे या ठोस दिखने वाले दाने बनने लगते हैं, जिनमें जलन का एहसास हो सकता है।

सफेद चेहरा और पीली आंखें

इन सब से अलग अगर आपका चेहरा अचानक सफेद पड़ने लगा है और आंखों में पीलापन नजर आ रहा है, तो ये भी फैटी लिवर के चलते हो सकता है। इस तरह के लक्षण नजर आने पर एक बार लिवर की जांच जरूर करा लें।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।