किडनी हमारी बॉडी का अहम अंग है जो हमारी बॉडी की पूरी सफाई करती है। किडनी का काम खून को साफ करना और बॉडी में जमा टॉक्सिन को बाहर निकालना है। बॉडी के इस अंग पर खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल का सीधा असर होता है। खराब डाइट और खराब जीवनशैली किडनी कैंसर का कारण बनती है। किडनी कैंसर, जिसे गुर्दे का कैंसर या रिनल कैंसर (Renal Cancer) भी कहा जाता है। किडनी कैंसर तब होता है जब किडनी की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और एक ट्यूमर का रूप ले लेती हैं। ये कैंसर इतनी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है कि पुरुषों और महिलाओं दोनों में यह टॉप 10 कैंसर में गिना जाता है।
mayoclinic की खबर के मुताबिक वयस्कों में किडनी कैंसर का सबसे आम प्रकार “रिनल सेल कार्सिनोमा” (Renal Cell Carcinoma) है । इसके अलावा कुछ दुर्लभ प्रकार के किडनी कैंसर भी हो सकते हैं। बच्चों, खासकर छोटे बच्चों में किडनी कैंसर का एक अलग प्रकार देखा जाता है, जिसे विल्म्स ट्यूमर (Wilms Tumor) कहा जाता है। आधुनिक तकनीकों की मदद से अब किडनी कैंसर की पहचान प्रारंभिक चरण में की जा सकती है, जिससे इलाज अधिक सफल हो सकता है।
HCG मानवता कैंसर सेंटर नासिक में मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ ऑफ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी प्रमुख डॉक्टर राज नागरकर ने बताया किडनी कैंसर के शुरुआती चरणों में अक्सर कोई खास लक्षण नहीं दिखते, लेकिन अगर कुछ अर्ली साइन की शुरुआत में ही पहचान कर ली जाए तो समय रहते जांच और उपचार शुरू किया जा सकता है, जिससे इलाज की सफलता दर काफी बढ़ जाती है। आइए जानते हैं कि किडनी का कैंसर होने पर बॉडी में कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं।
पेशाब में खून आना (Hematuria)
पेशाब में खून आना किडनी कैंसर का लक्षण हो सकता है। बिना दर्द के पेशाब में खून दिखाई देना किडनी कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। तुरंत इन लक्षणों को पकड़ें और डॉक्टर को दिखाएं।
पीठ के निचले हिस्से या साइड में लगातार दर्द
अगर आपकी पीठ के निचले हिस्से में कोई चोट नहीं लगी हो और दर्द लगातार बना रहे तो यह चिंता का विषय हो सकता है। पीठ के निचले हिस्से में होने वाला ये दर्द किडनी कैंसर का संकेत हो सकते हैं।
एक तरफ की कमर पर गांठ या सूजन होना
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर कमर के एक तरफ किसी तरह की गांठ या सूजन महसूस होती है तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। किडनी कैंसर के शुरुआती लक्षण में कभी-कभी गांठ को स्किन के नीचे महसूस किया जा सकता है।
अचानक वजन घटना और भूख कम लगना
बिना डाइटिंग और वर्कआउट के वजन का कम होना किडनी कैंसर का लक्षण हो सकता है। बॉडी में दिखने वाले इस बदलाव को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
लगातार थकान और कमजोरी महसूस होना
शरीर में कमजोरी और ऊर्जा की कमी लंबे समय तक बनी रहे तो इसे नजरअंदाज न करें। लगातार शरीर में कमजोरी और थकान होना किडनी कैंसर का लक्षण हो सकते हैं।
दिमाग पर Slow Poison की तरह असर करते हैं ये 4 फूड, कमजोर पड़ सकता है ब्रेन, बढ़ सकता है भूलने की बीमारी का खतरा। ब्रेन पर ये फूड कैसे असर करते हैं इसकी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।