कुत्ते के काटने की घटना को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इससे रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी होने का खतरा रहता है। रेबीज एक वायरस जनित बीमारी है जो बिना समय पर इलाज के 100% घातक हो सकती है। इसलिए सही समय पर फर्स्ट एड और मेडिकल उपचार बहुत जरूरी है। कुत्ते के काटने को डॉग बाइट कहते हैं। डॉग बाइट तीन तरीके के हो सकते हैं क्लास वन क्लास टू और क्लास 3।

  1. कुत्ते के काटने की पहली श्रेणी सबसे हल्की श्रेणी होती है जिसमें सिर्फ कुत्ता छूता है या फिर चाटता है। इस कैटेगरी में कुत्ता सिर्फ सूंघता है या फिर त्वचा पर चाटता है जिससे स्किन पर खरोंच या कट के निशान नहीं आते। इस श्रेणी में मरीज को कोई वैक्सीन की ज़रूरत नहीं होती।
  2. श्रेणी 2 में पीड़ित को खतरा मध्यम स्तर का होता है। इसमें कुत्ता स्किन पर हल्की खरोंच या घर्षण करता है जिसमें पीड़ित को खून नहीं निकलता लेकिन छीलने के निशान होते हैं। इसमें कुत्ते के नाखून से स्क्रैच के निशान हो सकते हैं।  इस स्थिति में मरीज को Anti-Rabies Vaccine (ARV) लगाना जरूरी है।
  3. श्रेणी 3 में सबसे गंभीर खतरा होता है। इसमें कुत्ता गहरा काटता है जिससे खून निकलता है। इसमें कुत्ता मरीज को कई जगहों पर काटता है। काटने से स्किन फट सकती है। कुत्ते की लार मुंह और कटे हुए हिस्से में लग जाए तो परेशानी होती है।

जनरल फीजिशियन डॉक्टर सचिन सिंह जैन ने बताया कुत्ते के काटने का इलाज करना बेहद जरूरी है। अगर कुत्ते के काटे का इलाज नहीं किया जाए तो रेबीज वायरस तेजी से ब्रेन की तरफ दौड़ता है। कुत्ते के काटने को हल्के में नहीं लेना चाहिए तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। अगर कुत्ते के काटने पर मरीज को रेबीज हो जाता है तो मरीज का मरना तय है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि कुत्ता काटने पर उसका फर्स्ट एड कैसे करें। अगर पालतू कुत्ता काटे तो उसका फस्ट एड कैसे करें।

कुत्ते के काटने के बाद क्या First Aid करना जरूरी है?

  • अगर गली मोहल्ले में या बाहर का कुत्ता काट ले तो आप तुरंत घाव को धोएं। घाव को कम से कम  10 से 15 मिनट तक वॉश करें। घाव को साफ करने के लिए बहते पानी और साबुन का इस्तेमाल करें। काटने के बाद घाव को धोना वायरस के असर को कम करने का सबसे पहला और जरूरी कदम है।
  • घाव को धोने के बाद आप उस पर तुरंत  एंटीसेप्टिक लगाएं। एंटीसेप्टिक जैसे povidone-iodine लगाएं ताकि बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचा जा सके।
  • कुत्ता काटने के बाद उस जगह से लगातार खून बह रहा है तो साफ कपड़े या पट्टी से दबा कर खून को रोकें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
  • कुत्ता काटने के बाद किसी भी तरह का घाव हो तो घर में उसका इलाज नहीं करें बल्कि तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

कुत्ता पालतू काटता है तो क्या करें?

  • अगर आपका पालतू कुत्ता आपको कहीं काट लेता है तो आप तुरंत कुत्ते का रेबीज टीकाकरण का रिकॉर्ड चेक करें।
  • पालतू कुत्ते को 10 दिनों तक निगरानी में रखें। अगर कुत्ता हेल्दी रहता है, तो संक्रमण का खतरा कम होता है। लेकिन फिर भी डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।

रेबीज से बचाव के लिए कौन सा इंजेक्शन लगाएं

  1. Anti-Rabies Vaccine – ARV लगाएं। यह वैक्सीन काटने के दिन से ही लगना शुरू होती है जिसकी  5 डोज़ की सीरीज़ होती है।
  2. Rabies Immunoglobulin – RIG लगाएं।  अगर काटा हुआ घाव गंभीर है जैसे खून बह रहा हो तो पहले ही दिन RIG इंजेक्शन से ट्रीटमेंट किया जाता है। यह वायरस को शरीर में फैलने से रोकता है।
  3. टिटनेस इंजेक्शन लगाएं।  अगर पिछला टिटनेस इंजेक्शन 5 साल से पहले नहीं लिया गया है, तो डॉक्टर टिटनस की भी सिफारिश कर सकते हैं।

साइलेंट किलर है High Blood Pressure, चुपके से इन 5 अंगों पर करता है हमला, जानिए कैसे इस नुकसान से करें बचाव। पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए।