एड़ियों का फटना एक आम परेशानी है जो अक्सर सर्दी में परेशान करती है। फटी एड़ियों के लिए अक्सर हम लोग पैरों पर क्रीम लगाते हैं ताकि स्किन को मॉश्चर मिल जाए और स्किन पर आने वाले क्रैक कंट्रोल हो जाए। लेकिन आप जानते हैं कि एड़ियों के फटने का कारण सिर्फ ड्राईनेस नहीं है बल्कि फंगल इंफेक्शन जिम्मेदार है। डेलीमेल पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक स्किन स्पेशलिस्ट ने खुलासा किया है कि पैरों के क्रैक दूर करने के लिए मॉश्चराइजिंग क्रीम बेअसर साबित होती है। पैरों के क्रैक को कंट्रोल करने में कोई भी गाड़ी मॉइश्चराइजिंग क्रीम काम नहीं आती है। डॉ. अबीगैल वाल्डमैन ने इंस्टाग्राम पर बताया कि मोटी कॉस्मेटिक क्रीम वास्तव में सूखी और पपड़ीदार स्किन के इलाज के लिए बेकार हैं। एक्सपर्ट ने बताया पैरों की पपड़ीदार ड्राई स्किन एक सामान्य फंगल संक्रमण के कारण होती है।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर अबीगैल वाल्डमैन ने बताया अक्सर डॉक्टर फटी एड़ियों के लिए बॉडी में पानी की कमी को जिम्मेदार ठहराते हैं। फटी एड़ियों को लेकर अक्सर डॉक्टरों का मानना है कि कोशिकाओं में नमी की कमी के कारण एड़ियां फटती हैं लेकिन इसके लिए फंगल इंफेक्शन जिम्मेदार है। जब तक ये इंफेक्शन कम नहीं होता तब तक फटी एड़िया रिकवर नहीं होती।
डॉ वाल्डमैन ने बताया टिनिया पेडिस (पैर का फंगस) बहुत आम संक्रमण है जिसे लोग अक्सर ड्राई स्किन समझ लेते हैं। यह इंफेक्शन पैरों की उंगलियों के बीच फटी स्किन पर खुजली, सफेद धब्बे पैदा करने के लिए जाना जाता है। यह इंफेक्शन एड़ी सहित पैर के अन्य हिस्सों पर ड्राईनेस, पपड़ीदार स्किन का कारण बन सकता है।
फंगल इंफेक्शन बॉडी के किन अंगों को कर सकता है प्रभावित
कई रिसर्च में ये बात साबित हो चुकी है कि फंगल इंफेक्शन दुनिया भर में हर साल लगभग 15 प्रतिशत लोगों को प्रभावित करता है। ये इंफेक्शन गर्म और नम क्षेत्रों में पनपता है। इस इंफेक्शन को पनपने के लिए पैरों का वातावरण माकूल माहौल है,क्योंकि उनमें लगभग 250,000 पसीने की ग्रंथियां होती हैं, जो इस इंफेक्शन के पनपने के लिए जिम्मेदार हैं। फंगल संक्रमण बहुत आम संक्रामक होता हैं जो स्किन पर कहीं भी फैल सकता हैं। अगर आप जिस तौलिए से अपने पैरों को साफ करते हैं उसी टॉवल का इस्तेमाल बालों पर और बॉडी के बाकी अंगों को पोछने के लिए करते हैं तो ये संक्रमण स्कैल्प में, हाथों में और कमर तक में फैल जाता है। इस संक्रमण की वजह से स्किन पर बेहद खुजली होती है।
टिनिया पेडिस इंफेक्शन क्या अपने आप हो जाता है ठीक?
एक्सपर्ट ने बताया कि टिनिया पेडिस इंफेक्शन अपने आप ठीक नहीं होता इसका इलाज करने के लिए मेडिकल स्टोर से क्रीम, स्प्रे और पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इंफेक्शन से किस तरह करें बचाव
सूखी और फटी एड़ियां स्किन में नमी की कमी के कारण भी हो सकती हैं। इस इंफेक्शन से बचाव के लिए आप स्किन की पत्थर से सफाई करें। एड़ियों को धोने के बाद उन पर मॉइश्चराइजर लगाएं। इंफेक्शन को दोबार होने से रोकने के लिए आप एड़ियों पर क्रीम रेगुलर तक तक लगाएं जब तक इंफेक्शन पूरी तरह ठीक नहीं हो जाता। पैरों को एथलीट्स फुट क्रीम और एंटी-डैंड्रफ शैम्पू से वॉश करें।
Figs Benefits: सर्दी में अंजीर का सेवन सूखा करें या भिगोकर, किस तरह खाएं कि ये फल बन जाएं औषधि, आचार्य बालकृष्ण ने इस फल के फायदे बताए है अगर आप भी पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें।