Diabetes Complications: मधुमेह रोग आज के समय की सबसे घातक बीमारियों में से एक है। शरीर में जब रक्त शर्करा का स्तर बढ़ जाता है तो इससे डायबिटीज का खतरा और भी अधिक हो जाता है। जिन लोगों की लाइफस्टाइल अनहेल्दी और अनियमित हो या फिर अधिक वजन के लोगों में डायबिटीज ज्यादा देखने को मिलती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि डायबिटीज की बीमारी समय के साथ अंगों को खराब करना शुरू कर देती है, जिसकी वजह से डायबिटीज के मरीज कई अन्य बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं।
अल्जाइमर और डायबिटीज: अल्जाइमर भी एक ऐसी ही बीमारी है जिसे एक मानसिक विकार करार दिया जाता है। इससे पीड़ित व्यक्ति की याद्दाश्त समय के साथ कमजोर होते जाती है। साथ ही, मस्तिष्क की कार्य क्षमता भी प्रभावित होती है। साथ ही, कुछ सोचने में परेशानी हो सकती है और दैनिक गतिविधियों को पूरा करने में भी समस्या उत्पन्न होती है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में करीब 3.7 मिलियन लोगों अल्जाइमर रोग से पीड़ित हैं। कई अध्ययनों के अनुसार हेल्दी लोगों की तुलना में टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को इस बीमारी से ग्रस्त होने का खतरा 50 से 65 फीसदी तक अधिक रहता है।
इन आदतों से करें तौबा: अल्जाइमर डिमेंशिया का एक आम प्रकार है जिसमें व्यक्ति की याद्दाश्त धीरे-धीरे कम होते जाती है। वैसे तो उम्र बढ़ने के साथ हर किसी को अपनी कुछ आदतों का त्याग करना पड़ता है। लेकिन अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें आयु बढ़ने के साथ खाली न बैठें। ज्यादा देर तक बगैर काम किये रहने से दिमाग पर असर पड़ता है। इसके अलावा, नशा करने से बचें। स्ट्रेस न लें और तनावमुक्त जीवन का अभ्यास करें। पूरी नींद लेना भी जरूरी है।
डायबिटीज रोगियों को हो सकती है ये बीमारियां: मधुमेह रोगियों के शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ती चली जाती है, इसके कारण नज़रें धुंधली होने लगती है। ये हाइपरग्लाइसीमिया का आम लक्षण है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया जाए तो मोतियाबिंद का रूप ले लेता है। मेडिकल टर्म में इसे डायबिटिक रेटिनोपैथी कहते हैं।
इसके अलावा, ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से किडनी व हृदय रोग का खतरा भी ज्यादा होता है। विशेषज्ञों की मानें तो डायबिटीज से नर्वस सिस्टम पर प्रभाव पड़ता है। साथ ही इससे दिल का दौरा पड़ने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
