डायबिटीज इस वक्त दुनियाभर के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। खासकर भारत को तो डायबिटीज की कैपिटल कहा जाने लगा है। बीते कुछ दिनों पहले ICMR की एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि भारत में इस समय 10 करोड़ से अधिक लोग इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि करीब 14 करोड़ लोग प्री-डायबेटिक हैं। जाहिर है ये आंकड़े डरा देने वाले हैं। फिलहाल इस बीमारी का सटीक इलाज भी नहीं मिल पाया है, जिसके चलते ये और खतरनाक हो जाती है। इन सब के बीच तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही इस गंभीर बीमारी का एक नया लक्षण सामने आया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

क्या है डायबिटीज का नया लक्षण?

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा अनकंट्रोल तरीके से बढ़ने लगती है। एक्सपर्ट्स शारीरिक गतिविधि की कमी, खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खानपान, मोटापा आदि जैसे कुछ सामान्य कारक को डायबिटीज की शुरुआत का कारण बताते हैं। वहीं, दावा किया जा रहा है कि डायबिटीज से पीड़ित लोगों को मुंह में दुर्गंध आने की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।

क्यों होता है ऐसा?

वेट वॉचर्स के अनुसार, बल्ड में शुगर की मात्रा बढ़ने से ओरल हेल्‍थ की परेशानी की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाई शुगर लेवल व्‍हाइट ब्‍लड सेल्‍स को कमजोर करता है। इसके चलते ये मुंह में होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन के खिलाफ शरीर को प्रोटेक्‍ट करने में नाकामयाब साबित होने लगती हैं। इसी कड़ी में अधिकतर डायबिटीज पेशेंट्स को ओरल प्रॉब्‍लम्‍स का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं, साथ ही तमाम तरह के नुस्खों और दवाइयों के बाद भी आपको मुंह से दुर्गंध आने की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है, तो बिना और देरी किए एक बार डायबिटीज की जांच जरूर करा लें।

और भी हैं कई लक्षण:

इस परेशानी से अलग इस गंभीर बीमारी के शरीर में और भी कई लक्षण देखने को मिलते हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार हैं-

  • थकान
  • धुंधला दिखाई देना
  • बेवजह वजन घटना या तेजी से बढ़ जाना
  • ज्यादा भूख लगना
  • घाव का जल्दी ठीक नहीं होना
  • जल्दी इन्फेक्शन होना
  • मसूड़ों में सूजन और खून आना
  • हाथों या पैरों में झुनझुनी या सुन्नता होना आदि।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।