Dengue Prevention: बरसात के मौसम में डेंगू मच्छर सिर चढ़कर तांडव करता है। भारत में इस साल 40,000 से अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 31 अगस्त तक देश में कुल 49,573 मामले और 42 मौतें दर्ज की गई हैं। इनमें से दिल्ली में 964 मामले सामने आए हैं। दिल्ली नगर निगम (MCD) की एक रिपोर्ट में कहा गया कि 28 जुलाई तक डेंगू के मामले 277 तक पहुंच गए थे, जो पिछले पांच वर्षों में इसी अवधि का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। डेंगू के मामले मानसून के मौसम में तेजी से बढ़ते हैं। डेंगू मच्छर के तांडव के लिए कई परिस्थितियां जिम्मेदार होती हैं जैसे जलभराव, रुका हुआ पानी, उमस और गर्म मौसम मच्छरों के प्रजनन के लिए आदर्श माहौल बनाते हैं।
डेंगू एक वायरल संक्रमण है, जो मुख्य रूप से एडीज मच्छरों से फैलता है। इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो मरीज को हल्के बुखार से लेकर तेज बुखार तक हो सकता है। इस बुखार के साथ-साथ मरीज को हाथ-पैरों में तेज दर्द और अकड़न रहती है।
लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, नई दिल्ली में डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनरी मेडिसीन के प्रमुख डॉ. नरेश कुमार ने बताया इस बीमारी में मरीज दर्द को बर्दाश्त नहीं करता और दर्द को दूर करने वाली दवाओं का सेवन कर लेते हैं जो सेहत के लिए खतरा है। एक्सपर्ट ने बताया डेंगू बुखार का इलाज करने में आप सिर्फ क्रोसिन या पैरासिटामोल जैसी दवाओं का सेवन करें। ये दवाएं बुखार को कम करेंगी, दर्द बुखार के साथ ही कम होता जाएगा। एक्सपर्ट ने बताया इस बीमारी से बचाव करने के लिए बीमारी के लक्षणों को समझना और उससे बचाव करना जरूरी है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि डेंगू बुखार के लक्षण कौन-कौन से हैं, इसका इलाज कैसे करें और बचाव का तरीका क्या है।
मानसून में क्यों बढ़ते हैं डेंगू के मामले?
इस बार बरसात ज्यादा हुई है और आस-पास जलभराव की स्थिति रही है जिससे डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जलभराव और रुका हुआ पानी मच्छरों के प्रजनन के लिए आदर्श माहौल बनाता हैं।
डेंगू के लक्षण
- संक्रमित मच्छर के काटने के 4–10 दिन बाद लक्षण दिखाई देने लगते हैं। आम लक्षणों में
- तेज बुखार
- गंभीर सिरदर्द
- आंखों के पीछे दर्द
- जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
- मतली और उल्टी
- थकान होना
- स्किन पर चकत्ते होना शामिल है। गंभीर मामलों में आंतरिक रक्तस्राव, ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट होना जिससे मरीज की मौत भी हो सकती है।
डेंगू का इलाज कैसे करें
- अगर आपको डेंगू का बुखार है तो आप बॉडी को हाइड्रेट रखें। पानी का ज्यादा सेवन करें। पानी ज्यादा पिएं और ओआरएस का सेवन करें। नारियल पानी का सेवन करें।
- आराम करें। अगर बुखार ज्यादा आ रहा है और कमजोरी ज्यादा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
- दर्द से राहत पाने के लिए पेन किलर का इस्तेमाल खुद नहीं करें, डॉक्टर की सलाह से ही दवा लें।
- डॉक्टर ने बताया अगर मरीज को पेट में तेज दर्द, लगातार उल्टी, कहीं से भी ब्लीडिंग हो रही है, सांस लेने में तकलीफ है या फिर बहुत ज्यादा कमजोरी-थकान है तो यह डेंगू के गंभीर स्थिति है ऐसे में मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराएं।
डेंगू से बचाव के उपाय
- डेंगू से बचाव करना चाहते है तो मच्छरों से बचें। घर के आस-पानी पानी को जमा नहीं होने दें। मच्छरों से बचाव करने के लिए क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल करें।
- सुबह और शाम के समय फुल आस्तीन के कपड़े पहनें।
- घर के दरवाजों और खिड़कियों पर जाली लगाएं और जरूरत पड़ने पर मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
- गमलों, गटर और रुके हुए पानी जैसी जगह की सफाई करें।
- मच्छरों को भगाने के लिए कीटनाशक का उपयोग करें।
मीठा न खाने पर भी क्यों बढ़ जाता है Blood Sugar? डॉक्टर ने बताए शुगर स्पाइक के 7 कारण, आप भी अक्सर अपने ब्लड शुगर में स्पाइक महसूस करते हैं तो इस खबर से लीजिए पूरी जानकारी।