खांसी-जुकाम होना एक आम परेशानी है। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को मौसम बदलते ही इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है। समस्या बढ़ने पर वे तमाम तरह के घरेलू नुस्खे और दवाओं की मदद भी लेते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि कई बार आम सी दिखने वाली ये परेशानी कुछ गंभीर स्थितियों की ओर इशारा भी हो सकती है। हार्वर्ड ने हाल ही में ऐसी ही एक स्थिति का जिक्र किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में-
दरअसल, अक्सर कई लोगों को शिकायत होती है कि वे दिन के समय पूरी तरह ठीक होते हैं, लेकिन फिर जैसे ही रात को सोने के लिए बिस्तर पर जाते हैं, तो तेज खांसी उन्हें परेशान करने लगती है। इससे अलग कई बार रात को तेज खांसी से आपकी कितनी ही गहरी नींद भी टूट जाती है। अब, इस तरह की समस्या से दो-चार होने वाले लोगों को हार्वर्ड ने सावधान होने की सलाह दी है।
क्या कहती है रिपोर्ट?
हार्वर्ड हेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपको केवल रात के समय या सोते वक्त ज्यादा खांसी आने की परेशानी हो रही है, तो ये खराब हार्ट हेल्थ की ओर इशारा हो सकता है। यहां तक कि लंबे समय तक ऐसा होना भविष्य में आने वाले हार्ट अटैक का लक्षण भी हो सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जब आपका हार्ट ठीक तरीके से ब्लड को पंप नहीं कर रहा होता है, तब बॉडी में मौजूद कई तरह के तरल पदार्थ वापस आने लगते हैं और दूसरे टिशूज में जमने लगते हैं। वहीं, वैसे तो इस तरह की प्रक्रिया दिनभर ही चलती है, लेकिन क्योंकि दिन के अधिकतर समय आप खड़े होते हैं या बैठे होते हैं, तो ऐसी स्थिति में गुरुत्वाकर्षण यानी ग्रेविटी के चलते ये आपकी बॉडी के निचले हिस्से में मौजूद रहते हैं। हालांकि, फिर जैसे ही आप लेटते हैं, तब ये पदार्थ फेफड़ों में जमा होना शुरू हो जाते हैं और इसकी वजह से आपको तेज खांसी उठने लगती है।
ऐसे में अगर आप भी लंबे समय से इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं या आपको भी अक्सर लेटते या सोते समय तेजी खांसी से दो-चार होना पड़ता है, साथ ही तमाम दवाओं के बाद भी इससे राहत नहीं मिल पा रही है, तो अधिक देरी किए बिना एक बार अपनी जांच जरूर करा लें। खासकर हार्ट पेशेंट के लिए इस तरह की स्थिति में डॉक्टर से कंसल्ट करना बेहद जरूरी हो जाता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।