Coronavirus in India, Coronavirus in Noida, Delhi India Latest News Updates: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस के मरीजों के बारे में लेटेस्ट अपडेट दिया। उन्होंने बताया दिल्ली में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। वह आगरा गया तो उसके छह रिश्तेदारों को भी संक्रमण हो गया। उधर, इटली से पर्यटकों का एक दल भारत आया हुआ है। इस दल के 16 सदस्य पॉजिटिव पाए गए। इस दल के साथ चलने वाला एक भारतीय ड्राइवर भी संंक्रमण का शिकार हो गया है। इन्हें आईटीबीपी के आइसोलेशन कैंप में रखा गया है।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले यात्रियों की जांच होगी। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली सरकार से सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा गया है। बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि इस साल वह किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे।
Coronavirus in India 4 March LIVE News Updates:
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सरकार ने चार देशों के नागरिकों का रेगुलर वीजा सस्पेंड कर दिया था। इसमें इटली, इरान, दक्षिण कोरिया और जापान शामिल हैं। दूसरी तरफ, वायरस के से बचने के लिए देश के 21 हवाई अड्डों सहित 77 बंदरगाहों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है और जरूरी एहतियात बरतने को कहा गया है।
कोरोना वायरस का दहशत पूरे भारत में फैल गया है. आगरा में कोरोना के संकट को देखते हुए 40 से 50 लोगों ने अपनी जांच के लिए आवेदन दिए हैं. इसमें इटली से आने वाले और उनके संपर्क में रहने वाले लोग शामिल हैं.
दिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस की वजह से में होली नहीं मना रहा हूं, उम्मीद है कि सभी विधायक भी होली नहीं मनाएंगे। सरकार के पास N95 मास्क की पर्याप्त उपलब्धता है, अगर प्राइवेट दुकानों में मास्क ब्लैक में बिक रहे हैं तो मैं जांच करवाऊंगाः सीएम अरविंद केजरीवाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के 25 संदिग्ध मरीजों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉ.राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना वायरस के 4 संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
पीएम मोदी और जेपी नड्डा के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया और कहा वे इस साल किसी भी होली मिलन समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस के मरीजों के बारे में लेटेस्ट अपडेट दिया।
न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस (COVID-19) के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है। पिछले हफ्ते उत्तरी इटली से ऑकलैंड से लौटने के बाद 30 साल की महिला की जांच के बाद रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई है। वह फिलहाल अपने परिवार के साथ घर पर ही है।
इटली से भारत घूमने आए 15 टूरिस्ट्स कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित पाए गए हैं। दरअसल इटली (Italy) में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ चुके है। ऐसे में कल दोपहर राजधानी दिल्ली पहुंचने पर 21 सैनालियों को अलग-थलग रखा गया था। AIIMS में इन सभी सैलानियों के सैंपल की जांच गई जिसमें 21 में से 15 टूरिस्ट्स में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कोच्चि में इटालियन क्रूज शिप कोस्टा विक्टोरिया के 459 यात्रियों की जांच की जा रही है। कोच्चि पोर्ट ट्रस्ट के पीआरओ, जीओ थॉमस ने बताया कि कुल 459 यात्रियों में से 305 भारतीय हैं।
कोरोना वायरस के खौफ के बीच नोएडा से राहत की खबर सामने आई है। कोरोना वायरस से संदिग्ध सभी छह लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव है। इटली से लौटे दिल्ली के कारोबारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी। संक्रमित कारोबारी के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं। इटली से लौटे कारोबारी के 6 रिश्तदारों के सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा गया था। इसके अलावा इटली से आए 21 पर्यटकों को भी दिल्ली में ITBP के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।
वे हैं, बशर्ते कि वे एल्कोहल बेस्ड हों और एल्कोहल की मात्रा 60% से अधिक हो। डिजीज कंट्रोल के लिए अमेरिकी केंद्र ने कहा "जब भी संभव हो साबुन और पानी से हाथ धोएं क्योंकि हैंडवाश करने से हाथों पर सभी प्रकार के कीटाणुओं और केमिकल्स की मात्रा कम हो जाती है। लेकिन अगर साबुन और पानी उपलब्ध नहीं है, तो कम से कम 60% एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का उपयोग करने से आप बीमार होने और दूसरों को रोगाणु फैलाने से बचा सकते हैं।”
कोरोना वायरस के कहर के बीच फ्रांस के एक अस्पताल से 2 हजार सर्जिकल मास्क चोरी हो गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। मामले की जांच के तुरंत आदेश दे दिए गए हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में मास्क प्रभावी होते हैं। प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा करने वाले या संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने और बीमारी के लक्षण दिखाने वाले किसी भी व्यक्ति को मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। मेडिकल स्टाफ के लिए मास्क का उपयोग करना भी महत्वपूर्ण है।
सामान्य आबादी के लिए, वर्तमान समय में मास्क का उपयोग करना आवश्यक नहीं है। वास्तव में मास्क अपने स्वयं के खतरों के साथ आते हैं। मौजूदा चिकित्सा हालात में मास्क पहनने से अनजाने में स्थिति जटिल हो सकती है। कई विशेषज्ञों ने नोट किया है कि लोग गलत तरीके से मास्क पहनते हैं, और वे अपने चेहरे को ज्याद से ज्यादा छूकर संक्रमण के खतरे को बढ़ा सकते हैं।
ईरान की राजधानी तेहरान से हफ्ते भर पहले भारत लौटे 32 वर्षीय सैन्य अधिकारी को कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में पृथक रखा गया है। इसबीच अधिकारी को लेकर विरोधाभासी खबरें भी सामने आ रहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारी को नजदीकी महू छावनी के सैन्य अस्पताल में पृथक रखा गया है वहीं सेना के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि वह घर पर हैं। इन खबरों पर अभी कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले की पुष्टि होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि देश में आपात हालात हैं। ऐसे में उन्हें अपने सोशल मीडिया खातों पर ‘‘मसखरी’’ करने से बचना चाहिए। सोमवार को कोरोना वायरस के दो नए मामले आने के बाद राहुल गांधी ने यह तंज कसा है। इनमें से एक मामला दिल्ली में सामने आया है। गांधी ने ट्वीट किया है, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री कार्यालय, अपने सोशल मीडिया खातों के साथ मसखरी करके वक्त बर्बाद करना बंद करें। प्रत्येक भारतीय की कोरोना वायरस चुनौती पर ध्यान दें।’’ इस संदेश के साथ कि ‘‘ऐसे किया जाता है’’, गांधी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच. लूंग के देश के नाम संबोधन का वीडियो ट्वीट किया है। इसमें लूंग देशवासियों को बता रहे हैं कि कोरोना वायरस से कैसे निपटा जाए।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोवेल कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी की मंगलवार को गहन समीक्षा की। साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ कोविड 19 से निपटने की तैयारी की गहन समीक्षा की । विभिन्न मंत्रालय और राज्य साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत आने वाले लोगों की जांच से लेकर त्वरित चिकित्सा उपचार प्रदान करने के संबंध में है।’’ वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कोविड-19 नोवेल कोरोनावायरस के मद्देनजर तैयारी की गहन समीक्षा की। भारत आने वाले लोगों की स्क्रींिनग से लेकर तुरंत चिकित्सा प्रदान करने तक की समस्त गतिविधियों के लिए विभिन्न मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हमें साथ मिलकर काम करने और आत्मसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे लेकिन महत्वपूर्ण उपाय करने की जरूरत है।’’
नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर डीजीसीए ने मंगलवार को सभी एयरलाइन और हवाई-अड्डों को चालक दल के सदस्यों और यात्रियों को र्सिजकल मास्क और दस्तानें देने और र्टिमनल पर हाथ धोने के कई स्थान बनाने जैसे विशेष कदम उठाने का आदेश दिया। विमानन नियामक डीजीसीए ने सभी हवाई अड्डों और एयरलाइनों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दक्षिण कोरिया, जापान और इटली से आने वाले विमान विसंक्रमण की प्रक्रिया से होकर गुजरें। यह प्रक्रिया दूसरी यात्रा के लिए यात्रियों के उसमें चढ़ने से पहले पूरी की जाए।
बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव एहतियाती कदम उठाए हैं और लोगों से नहीं घबराने का अनुरोध किया है।
तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए व्यक्ति के राज्य से यात्रा करने की सूचना मिलने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलू ने अपने विभाग के शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलायी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु में काम करने वाला यह व्यक्ति एक निजी बस से 21 फरवरी की रात सिकंदराबाद गया था।
अधिकारी ने बताया, ‘‘(बस के) सभी यात्रियों और (उसके) सहर्किमयों से संपर्क साधा गया है और सभी को उनके घरों में ही पृथक रखा गया है।’’ जो यात्री इस व्यक्ति के साथ दुबई की उड़ान में थे उनसे भी संपर्क किया जा रहा है।
जयपुर। जयपुर में भर्ती इटली के एक पर्यटक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई जिसे पुष्टि के लिए पुणे की एनआईवी भेजा गया है। इस बीच राज्य सरकार ने राज्यभर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। सरकार ने ‘त्वरित प्रतिक्रिया टीमें’ बनाई हैं जो इटली के पर्यटन दल के संपर्क में आए सभी लोगों की अनिवार्य ‘स्क्रीनिंग’ करेगी।
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को आगाह किया कि कोरोना वायरस ने निपटने में लगे स्वास्थ्य कर्मियो के पास मास्क और गॉगल्स जैसी सुरक्षात्मक वस्तुओं की घोर कमी हो रही है। साथ ही डब्ल्यूएचओ ने इनकी जमाखोरी और दुरुपयोग की चेतावनी भी दी है।
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए कर्नाटक के मंगलौर में बंदरगाह और हवाई अड्डे पर ‘हाई अलर्ट’ कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रहा है। इन तीनों को हालांकि इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। वहीं दक्षिण कन्नड़ जिले के अलावा उडुपी, कोडागु, चामराजनगर और मैसूरू में भी अलर्ट किया गया है।देशव्यापी अलर्ट के तहत देश के 21 हवाई अड्डों और 77 बंदरगाहों पर अलर्ट जारी है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे 44 लागों की पहचान की है जो दिल्ली से एक पुष्ट मामले के संपर्क में आए हैं। इन 44 लोगों में से 17 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 17 लोगों की जांच में 6 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं।
हरियाणा पुलिस ने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे ऑन-ड्यूटी कर्मियों को संभावित कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए मास्क, दस्ताने और हैंड सैनिटाइजर प्रदान करें। एक आधिकारिक सूचना के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने कहा है कि सभी पुलिस कर्मी लगातार लोगों के संपर्क में रहते हैं, ऐसे में उन्हें मास्क, दस्ताने और हैंड सैनिटाइजर देना जरूरी है।
दिल्ली में एक पांच सितारा होटल (हयात) ने कुछ कर्मचारियों को 14 दिन तक अपने घर में पृथक रहने के लिए कहा है। ये सभी कर्मचारी 28 फरवरी को होटल के उस रेस्तरां में मौजूद थे जहां कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति ने रात में खाना खाया था। होटल ने कहा है कि इसने सरकारी परामर्श के अनुसार होटल में सभी एहतियाती कदम उठाये हैं। होटल के महाप्रबंधक जूलियन आयर्स ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकारी अधिकारियों ने हाल ही में पुष्टि की है कि 28 फरवरी, 2020 को हयात रीजेंसी दिल्ली में ला पियाजा रेस्तरां में भोजन करने वाले एक व्यक्ति को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।
हैदराबाद में आयुष विभाग द्वारा कोरोना से रोकथाम के लिए दवाइयां दी जा रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में दावा है कि इस दवाई को 1 महीने तक लेना है।The department of ayush is distributing this one as a coronavirus preventive medicine. 6pills once everyday for 30 days for adults. #coronavirusindia #Hyderabad @IndianExpress pic.twitter.com/ypdqxysLCW— Rahul V Pisharody (@rahulvpisharody) March 3, 2020
अमेरिका में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। देश में छह मरीजों की मौत के बाद संक्रमण की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की तैयारी की गई है। ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को कहा कि वायरस को लेकर इस हफ्ते के आखिर तक करीब दस लाख लोगों की जांच की जा सकती है। अमेरिका में करीब 100 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना वायरस के खौफ के बीच भारत ने इटली, इरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों का रेगुलर वीजा सस्पेंड करने का फैसला लिया है।
कोरोना वायरस के खौफ के बीच भारत ने इटली, इरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों का रेगुलर वीजा सस्पेंड करने का फैसला लिया है।
ईरान में कोरोना वायरस से 11 और मौतें हुई, कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 77 हुई: AFP न्यूज़ एजेंसी
अनुपम खेर (Anupam Kher) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ मिलाने की जगह 'नमस्ते' कहकर अभिवादन करने की सलाह देते दिख रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 6 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पुणे की लैब में भेजी गई है। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने कहा कि सभी संक्रमित मरीजों को सफदरजंग हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दें। स्वास्थ्य मंत्रालय के 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम के फोन नंबर 011-23978046 या ईमेल पते ncov2019@gmail.com के जरिए भी अपनी आशंकाओं का समाधान कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस सी- फूड से जुड़ा है। कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है। खास स्थिति में पशु मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकते हैं। इस वायरस का मानव से मानव संक्रमण वैश्विक स्तर पर कम है।
चीन के हुबेई प्रांत के वुहान से फैले जानलेवा कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में 3,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। भारत में इस बीमारी के 5 मरीज मिले हैं। हालांकि इनमें से तीन ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बाकी दो मरीज में एक दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं जबकि दूसरा मरीज तेलंगाना में है। दोनों पीड़ित शख्स की हालात स्थिर है और उनपर कड़ी नजर रखी जा रही है। सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर काफी सर्तकता बरत रही है और हवाईअड्डों पर यात्रियों की चेकिंग की जा रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार अभी कोरोना वायरस की सिर्फ शुरुआत हुई है और ये वायरस आने वाले समय में ज्यादा घातक साबित होगा। डब्लूएचओ के डायरेक्टर ने छोटे और कम विकसित देशों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं, चीन में इस वायरस के प्रकोप से अब तक 2,870 लोगों की जान जा चुकी है और 79 हजार से भी ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं। चीन के अलावा ईरान, इटली यहां तक कि अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी कोरोना वायरस के वजह से लोगों की जान जा चुकी है।