Thyroid Problems: थायरॉयड डिस्‍ऑर्डर, थायरॉयड ग्लैंड के काम में गड़बड़ी आने से होता है। बटरफ्लाई के आकार का ग्लैंड एडम्स एप्पल के ठीक नीचे होता है। यह छोटी लेकिन बहुत ही महत्‍वपूर्ण ग्‍लैंड है जो हमारे रोजमर्रा के काम में अहम भूमिका निभाता है और सारी मेटाबॉलिक एक्टिविटी के लिए जिम्मेदार होता है। थायरॉयड के दो प्रकार आपको सबसे ज्‍यादा प्रभावित करते हैं। जी हां हाइपोथायरायडिज्म और हाइपरथायराइडिज्मज दोनों हैं तो थायरॉयड के ही प्रकार, लेकिन दोनों ही बिल्कुल अलग-अलग अवस्थाएं हैं। दोनों के लक्षण अलग हैं। और दोनों में अलग प्रकार से रहन-सहन में बदलाव करना पड़ता है। हम आपको ऐसे संकेत बताने जा रहे है जिनके माध्‍यम से आप आसानी से जान पायेगी कि आपका थायरॉयड ठीक से काम नहीं कर रहा है और यह डॉक्‍टर के पास जाने का सही समय है।

1. हाइपोथायरायडिज्म और हाइपरथायराइडिज्म
हाइपरथाइराइडिज्म में थायरॉयड हार्मोन के लेवल में वृद्धि होती है जबकि हाइपोथायरायडिज्म में थायरॉयड हार्मोन के लेवल में कमी होती है। हाइपोथायरायडिज्म का पता T3 और T4 के लेवल में कमी और TSH के लेवल में वृद्धि से चलता है, जबकि हाइपरथाइराइडिज्म का पता T3 और T4 के लेवल में वृद्धि और TSH के लेवल में कमी से चलता है।

2. ड्राई, स्‍केली और मोटी त्वचा
हाइपोथायरायडिज्म त्वचा की कैलिफ़िकेशन की ओर जाता है, जिससे यह मोटी, बहुत ज्‍यादा ड्राई और बनावट में स्केली दिखाई देती है।

3. असामान्य रूप से ठंडा / पसीना महसूस करना
थायरॉयड ग्‍लैंड हमारी बॉडी के लिए थर्मोस्टेट की तरह है जिसका मतलब है कि यह बॉडी के तापमान को कंट्रोल करता है। अगर हार्मोन उत्पादन बढ़ जाता है तो यह असामान्य रूप से बॉडी का मेटाबॉलिज्‍म को बढ़ाता है जिससे आपको बहुत गर्मी और पसीना महसूस होता है। अगर बॉडी में थायरॉयड हार्मोन की कमी होती है तो रोगी को बॉडी का तापमान कम और ठंड महसूस होने लगती है।

4. बालों का झड़ना / पतले बाल
बालों की ग्रोथ थायरॉयड ग्‍लैंड के सही कामकाज पर निर्भर करता है। थायरॉयड ग्‍लैंड द्वारा उत्पादित हार्मोन के लेवल में परिवर्तन बालों की ग्रोथ में बदलाव का कारण बन सकता है। हार्मोन का अत्यधिक उत्पादन से बाल स्‍कैल्‍प से पतले हो जाते हैं। जबकि हार्मोन के कम उत्‍पादन बालों के झड़ने का कारण बन सकता है।

5. अनियमित पीरियड्स
अगर आपको पीरियड्स में प्रॉब्‍लम्‍स का सामना कर रही हैं तो अनुचित थायरॉयड कामकाज अपराधी हो सकता है। पर्याप्‍त हार्मोन की कमी से पीरियड्स हैवी, लंबे समय तक, बहुत जल्‍दी होने का कारण बनता है। जबकि हार्मोन के प्रचुर मात्रा में उत्‍पादन से आपके पीरियड्स हल्‍के होते है।

(और Health News पढ़ें)