वर्तमान समय में हर महिला बेदाग, निखरी और खूबसूरत त्वचा पाना चाहती है। हालांकि कई महिलाएं चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों से परेशान रहती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं। हालांकि फिर भी इस समस्या से उन्हें निजात नहीं मिल पाता। महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल ज्यादातर गाल, माथे, होंठ और ठुड्डी पर दिखाई देते हैं। इन अनचाहे बालों को लेकर अक्सर महिलाएं कॉन्शियस हो जाती हैं।
वैसे तो इन अनचाहे बालों से महिलाएं वैक्स आदि के जरिए छुटकारा पा लेती हैं। लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक ठुड्डी पर नजर आने वाले यह बाल स्वास्थ्य समस्याओं का भी संकेत हो सकते हैं। ऐसे में महिलाओं को ठुड्डी के बालों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
प्रेग्नेंसी का संकेत: गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव आते हैं। जिसकी वजह से ठुड्डी पर बाल भी निकल जाते हैं। ऐसे में भी अगर आपके भी अचानक से फेशियल हेयर बढ़ने लगे हैं तो यह प्रेग्नेंसी का संकेत हो सकता है।
अनुवांशिकता: अनुवांशिकता के कारण भी ठुड्डी पर बालों की समस्या हो सकती है। मैटर्नल फैमिली यानी मां, मौसी, नानी या बहनों को एक उम्र में चिन हेयर ज्यादा हैं तो आपको भी यह समस्या हो सकती है।
पीसीओएस: पीसीओएस यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम एक तरह का हार्मोनल डिसॉर्डर है, जो बॉडी में मेल हार्मोन एंड्रोजन बढ़ने के कारण होती है। पीसीओएस के कारण पीरियड्स में अनियमितता, एक्ने और गर्भावस्था में परेशानी जैसी समस्याएं होती हैं। पीसीओएस की बीमारी में भी ठुड्डी पर बाल आ जाते हैं।
कशिंग सिंड्रोम: कशिंग सिंड्रोम एक प्रकार का एंडोक्राइन डिसॉर्डर है। इस परेशानी में ठुड्डी पर बाल आने की समस्या बढ़ जाती है। बता दें की शरीर में स्ट्रेस हार्मोन कॉर्टिसोल बढ़ने के कारण यह समस्या होती है। ऐसे में ठुड्डी के बाल कशिंग सिंड्रोम का संकेत भी हो सकता है।
ऐसे में अगर आपको ठुड्डी पर बाल आने की समस्या हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
