ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली मदर्स को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। इस दौरान फीडिंग कराने वाली महिलाओं को कई स्वास्थ्य समस्याएं और हॉर्मोनल प्रोब्लम्स हो सकती है। मॉनसून में ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाओं को निपल्स में दर्दनाक फंगल इंफेक्शन का खतरा अधिक हो सकता है।

गायनोकोलॉजिस्ट ऑब्सटेट्रिशियन इंडोस्कोपिक सर्जरी एसआर हॉस्पिटल की डॉक्टर सुमन बिजलानी ने बताया है कि बरसात के मौसम में स्तनपान कराने वाली महिलाओं को निप्पल में संक्रमण होने की परेशानी ज्यादा होती है। इस मौसम में नमी का स्तर अधिक होता है जो फंगल के तेजी से फैलने के लिए माकूल माहौल है।

एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाओं को निप्पल में संक्रमण कैंडिडा अल्बिकन्स फंगस के कारण होता है। ये फंगस अंधेरे, नम और गर्म वातावरण में पनपता है। ये फंगस बॉडी में मौजूद होता है लेकिन बॉडी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता। गुड बैक्टीरिया इस फंगस की संख्या को नियंत्रित करते हैं।

शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का उच्च स्तर, गर्भ निरोधक दवाईयों का सेवन, एनीमिया और नम निपल्स जैसे अन्य कारण निपल्स में फंगल संक्रमण की संभावना को दोगुना कर सकते हैं। आप भी ब्रेस्ट फीडिंग कराती हैं तो निपल्स में होने वाले बदलाव को नजरअंदाज नहीं करें। आइए जानते हैं कि निपल्स में होने वाले इंफेक्शन के लक्षण कौन-कौन से हैं और उनका उपचार कैसे करें।

निपल्स में होने वाले संक्रमण के लक्षण:

दूध पिलाने के बाद निप्पल में दर्द, निपल्स में जलन और खुजली, निपल्स में सूजन और इरोला के आसपास लालिमा, निपल्स के आसपास छाले और पैच कुछ लाल निशान इस संक्रमण के प्रमुख लक्षण हैं।

फंगल संक्रमण का इलाज

निपल्स में फंगल संक्रमण की पुष्टि होने के बाद, डॉक्टर एंटी-फंगल दवा, क्रीम, जेल और मलहम लगाने की सलाह दे सकते हैं। याद रखें कि बिना देरी किए इस परेशानी का तुरंत इलाज कर लें वरना परेशानी बढ़ सकती है।
इस परेशानी के लक्षण और उपचार हर महिला में अलग-अलग होता है। डॉक्टर की सलाह के मुताबिक दवाई लें और बीमारी का उपचार करें।

इन घरेलू उपायों को अपनाएं

  • मॉनसून में महिलाएं इस इंफेक्शन से बचने के लिए घर में भी कुछ उपचार कर सकती है। मानसून के दौरान अपने ब्रेस्ट को साफ और सूखा रखें
  • निपल्स को ठीक से साफ करें। निपल्स को छूने के बाद हाथों को अच्छे से साफ करें।
  • दूध पिलाने से पहले और बच्चे का डायपर बदलने के बाद हाथों को अच्छे से वॉश करें।
  • तंग कपड़े पहनने से परहेज करें। तंग कपड़े निप्पल के आसपास की स्किन में घर्षण और गंभीर परेशानी पैदा कर सकते हैं। इसलिए ढीले सूती कपड़े पहनें जो आरामदायक हों और आपके निपल्स को तेजी से ठीक करने में मदद करें।