Tattoo Skin Care Tips: इन दिनों शरीर में टैटू बनवाने का  काफी अधिक चलन है। जीवन की स्मृति को शरीर पर उतारना काफी आम हो गया है। ऐसे में आजकल टैटू को फैशन का अहम हिस्सा मानते हैं। ऐसे में टैटू बनवाने का मार्केट काफी  बड़ा हो गया है। सड़क किनारे से लेकर बड़े मॉल्स तक में आपको सैकड़ों टैटू आर्टिस्ट मिल जाएंगे। लेकिन दुकान पर जाकर सिर्फ टैटू बनवा लेना ही काफी नहीं है।  टैटू बनने के बाद आर्टिस्ट का काम पूरा हो जाता है। लेकिन आपकी अपने शरीर और स्किन को लेकर कुछ जिम्मेदारी बढ़ जाती है। वैसे यह पूरी प्रक्रिया ऐसी है जिस पर ग्राहक और दुकानदार दोनों भरोसा करते हैं। टैटू बनवाने से ना सिर्फ पहले बल्कि बाद में भी त्वचा का ख्याल रखना समान रूप से काफी महत्वपूर्ण है। जब भी आप टैटू बनवा रहे हैं,तो इस बात को जरूर चेक कर लें कि वह नई सुई का इस्तेमाल करें। इस लेख में डेविल्ज़ टैटूज़ के टैटू आर्टिस्ट सौनाक रॉय से जानेंगे कि टैटू बनवाने से पहले और बाद में किन चीजों का रखें ख्याल… 

टैटू बनवाने से पहले देखभाल इन बातों का रखें ख्यालस

हाइड्रेशन 

एक्सपर्ट के अनुसार,  हमारे शरीर का 70 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना है। अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। हम अपने ग्राहकों को बेहतर टैटू एक्सीपीरियेंस के लिए टैटू बनवाने से 7 दिन पहले पानी का सेवन बढ़ाने की सलाह देते हैं।

मॉइस्चराइजिंग 

त्वचा पर नमी के कारण स्याही को त्वचा के अंदर आसानी से प्रवेश करने में काफी मदद मिलती है। इसलिए समय-समय पर स्किन में मॉइश्चर जरूर लगाते रहें।

एक्सफोलिएटिंग 

    त्वचा  की सतह को साफ रखना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। एक अच्छा एक्सफोलिएटिंग स्क्रब मरे हुए त्वचा को हटाने में मदद कर सकता है जिससे स्याही को आसानी से त्वचा के अंदर प्रवेश करने में मदद मिल सकती है।

    धूप में निकलने से बचें 

    त्वचा पर धूप लगने से काला या भूरा परत बन जाता है जिससे टैटू बनवाने के दौरान आर्टिस्ट को परेशानी हो सकती है। इसलिए टैटू बनवाने के समय धूप से बचना चाहिए। सुनिश्चित करें कि अगर आप बाहर निकलें तो त्वचा पर सन प्रोटेक्शन फैक्टर 50+ की एक पतली परत लगा लें।

    रक्त पतला करने वाली दवाओं से बचें 

      टैटू बनवाने से पहले रात को शराब और कैफीन जैसी तमाम उन पदार्थों का सेवन करने से बचें जो रक्त को पतला करती है। शराब और कैफीन जैसी चीजें आपके रक्त को पतला करती है जिससे टैटू बनवाने के दौरान ज्यादा खून बहता है। यह उपचार के दौरान समस्या पैदा कर सकता है।

      सावधानी से सेव करें 

      टैटू बनवाने वाली जगह अगर आप पहले से सेव कर रहे हैं तो सूखा सेव या त्वचा को काटने से बचें। अगर आप आश्वस्त नहीं है तो इसे प्रोफेसनल के लिए छोड़ दें।

       टैटू बनवाने के बाद इन बातों का रखें ख्याल

      टैटू बन जाने के बाद कलाकार का काम पूरा हो जाता है। फिर इसका देखभाल और उपचार पूरी तरह से क्लाइंट पर निर्भर रहता है।

      1.देखभाल की बातों को ध्यान रखें

      टैटू और त्वचा की देखभाल की सारी बातों का अच्छे से ध्यान रखें। अगर कोई संदेह हो तो टैटू कलाकार से संपर्क करने में किसी तरह का कोई  संकोच न करें। टैटू बनाने वाला हर आर्टिस्ट अलग होता है इसलिए उसकी देखभाल करने की प्रक्रिया भी अलग हो सकती है। यह बातें सामान्य हैं।

       2.टैटू को साबुन से धोएं

      टैटू को साफ रखें। टैटू को साफ रखने और बैक्टिरिया से बचाने के लिए इसे एंटी बैक्टिरियल साबुन और पानी से धोएं।

       3.टैटू में नमी रखें

      टैटू आरटिस्ट द्वारा सुझाए गए मलहम की बहुत पतली परत लगाएं। मलहम का ज्यादा इस्तेमाल ना करें। इससे रैशेज यानि कि लाल दाने उगने की समस्या हो सकती है

      4.वर्कआउट से बचें

      भारी वर्कआउट या टैटू वाले जगह को बहुत ज्यादा मूवमेंट होने देने से बचें। जितना ज्यादा आप आराम करेंगे उतनी ही तेजी से यह ठीक होता जाएगा 

      5-धूप में निकलने से बचें

        टैटू ठीक होने के बाद जब भी बाहर निकलें, तो SPF 50+ की एक पतली परत लगाना सुनिश्चित करें। जब टैटू ठीक होने की अवस्था में हो, तो आप इसे बचाने के लिए अपने टैटू को ढीली आस्तीन से ढक सकते हैं। यूवी किरणें स्याही के कणों को तोड़ देती हैं, जिससे टैटू फीका पड़ सकता है।

        6-ढीले कपड़े पहनें

        ऐसे कपड़े पहने से बचें जो मोटे और अनकम्फर्ट हों। ऐसे कपड़े टैटू वाली त्वचा में घर्षण पैदा करती है। जिससे शुरूआती दिनों में समस्या उत्पन्न हो सकती है।

        7- स्वीमिंग ना करें

        टैटू बनवाने के एक महीने बाद तक स्वीमिंग करने से परहेज करें। स्वीमिंग पूल में इस्तेमाल होने वाला क्लोरीन पानी टैटू के लिए ज्यादा अनुकूनल नहीं होता है। टैटू बनवाने के कुछ दिन बाद तक समुद्री पानी से भी बचें।

        8.खरोंचने से बचें

        टैटू वाली त्वचा को खरोंचने से परहेज करें। अक्सर शुरूआती दिनों में पपड़ी जमने जैसी समस्या आती है। इन पपड़ी को नोचने से बचें।