बवासीर की बीमारी खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल का नतीजा है। इस बीमारी में एनस के आस-पास की नसें सूज जाती हैं जिसकी वजह से इचिंग, बेचैनी, सूजन और तेज दर्द की शिकायत होती है। टॉयलेट करने के दौरान ये दर्द और भी ज्यादा परेशान करता है। बवासीर दो तरह की होती है एक बादी बवासीर तो दूसरी खूनी बवासीर। बादी बवासीर में खुजली और जलन होती है जबकि खूनी बवासीर में मल के साथ खून भी डिस्चार्ज होता है। पाइल्स के ये बेहद कॉमन लक्षण हैं जो ज्यादातर मामलों में देखने को मिलते हैं। पाइल्स की बीमारी का सबसे बड़ा कारण क्रॉनिक कब्ज है। कब्ज की बीमारी में एनस पर ज्यादा दबाव पड़ता है और मल डिस्चार्ज करने के लिए ज्यादा जोर लगाना पड़ता है।
आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं के एक्सपर्ट डॉक्टर सलीम जैदी ने बताया कि कि पाइल्स के ट्रीटमेंट के लिए अजवाइन को बेहतरीन दवा माना गया है। अजवाइ में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो सूजन कम करते हैं और पाइल्स के लक्षणों को कंट्रोल करते हैं।
आयुर्वेद के मुताबिक अजवाइन वात और कफ दोष को बैलेंस करती है। अजवाइन का सेवन करने से आंतों की मूवमेंट में सुधार होता है और पाचन दुरुस्त रहता है। इस मसाले का अगर रेगुलर इस्तेमाल किया जाए तो कब्ज से निजात पाई जा सकती है और पाइल्स के लक्षणों को कंट्रोल किया जा सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि पाइल्स का इलाज करने के लिए अजवाइन का सेवन कि तरह करें।
अजवाइन का पानी पिएं
एक चम्मच अजवाइन लें और एक गिलास पानी लें। अब एक पैन में एक गिलास पानी डालें और उसमें एक चम्मच अजवाइन डालें। इस पानी को 5-7 मिनट तक पकाएं और उसे अच्छे से छानकर गुनगुना करके उसका सेवन करें। आप इस पानी का सेवन रोजाना सुबह खाली पेट कर सकते हैं। इसका सेवन करने से कब्ज, गैस, एसिडिटी दूर होगी। इसका सेवन करने से एनस के पास की सूजन भी कंट्रोल रहेगी।
अजवाइन के साथ करें गुड़ का सेवन
अजवाइन का सेवन आप गुड़ के साथ करें तो पाइल्स के लक्षणों को कंट्रोल कर सकते हैं। आप एक टुकड़ा गुड़ का लीजिए और एक चम्मच अजवाइन को तवे पर भूने और कुछ देर के लिए रख दें। अजवाइन ठंडी हो जाए तो आप गुड़ और अजवाइन को इमाम दस्ते में डालकर उसे अच्छे से कूट लें और उस मिक्सचर से छोटे-छोटे लड्डू बना लें। इन तैयार लड्डू का सेवन रात के खाने के बाद करें आपको पाइल्स के लक्षणों से निजात मिलेगी। इन लड्डूओं का सेवन करने से पाचन दुरुस्त रहता है और बवासीर के लक्षण भी कंट्रोल रहेंगे।
अजवाइन का करें सौंफ के साथ सेवन
अजवाइन और सौंफ का एक साथ सेवन करने के लिए आप आधा चम्मच सौंफ,आधा चम्मच अजवाइन और एक कप पानी लीजिए। अब एक पैन में पानी डालिए और उसमें आधा चम्मच सौंफ और आधा चम्मच अजवाइन डालें और गैस पर 5 मिनट तक पकाएं। पांच मिनट बाद गैस बंद कर दीजिए और इस पेस्ट को कुछ देर के लिए ढक कर रख दीजिए। कुछ देर बाद इस पानी को छानकर उसका सेवन करें। इस पानी का सेवन आप दिन में दो बार खाना खाने के बाद कर सकते हैं। ये दोनों मसाले कब्ज को दूर करेंगे और पाइल्स को भी कंट्रोल करेंगे।
अजवाइन का करें छाछ के साथ सेवन
पाइल्स के लक्षणों का इलाज करना चाहते हैं तो अजवाइन का सेवन छाछ के साथ करें। एक चम्मच अजवाइन को तवे पर भूने और उसे एक गिलास छाछ में मिलाकर उसका सेवन करें। छाछ और अजवाइन का सेवन करने से कब्ज से निजात मिलेगी और पाइल्स के लक्षण भी कम होंगे। अजवाइन का सेवन पेट की गर्मी को शांत करता है और हेल्थ को भी दुरूस्त करता है।