जिन लोगों का यूरिक एसिड हाई रहता है, यूरिक एसिड हाई होने की वजह से हड्डियों का दर्द बढ़ता रहता है तो ऐसे लोग आयु्र्वेदिक होम रेमेडीज एलोवेरा जेल का सेवन करें। एलोवेरा जेल का सेवन करने से यूरिक एसिड के स्तर को असानी से कंट्रोल किया जा सकता है। आयुर्वेदिक योग गुरू बाबा रामदेव के मुताबिक एलोवेरा जेल औषधीय गुणों का ख़जाना है जो जोड़ों के दर्द और गठिया के दर्द को दूर करने में असरदार साबित होता है। हड्डियों के रोगों के लिए एलोवेरा जेल का सेवन बेहद उपयोगी होता है। गाठिया के मरीज अगर एलोवेरा जेल का सेवन करें ते असानी से इस परेशानी का उपचार कर सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि एलोवेरा जेल के फायदे और ये कैसे गठिया का उपचार करता है
एलोवेरा जेल के फायदे
एलोवेरा जेल एक ऐसी औषधी है जो स्किन से लेकर कई बीमारियों तक का उपचार करती है। जिन लोगों के मुंह में जबरदस्त छाले हैं अगर वो एलोवेरा जेल के पानी से गरारा कर लें तो आसानी से छालों से निजात पा सकते हैं। अगर किसी का गला पक रहा है तो वो 150 ग्राम एलोवेरा ले, 10 ग्राम कच्ची हल्दी और चुटकी भर सेंधा नमक लीजिए।
सब चीजों को पानी में मिलाएं और उसे उबाल लें। इस पानी से गरारे करें, पका हुआ गला तुरंत ठीक होगा। चोट और घाव को ठीक करने में एलोवेरा जेल बेहद फायदेमंद है। एलोवेरा का इस्तेमाल बालों पर करने से हेयर फॉल से बचाव होता है और स्किन भी हेल्दी रहती है। चेहरे पर अगर मुहांसें हैं तो वो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।
गठिया के दर्द को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल के फायदे
अर्थराइटिस की बीमारी बढ़ रही है और हड्डियों के दर्द की वजह से उठना बैठना भी दूभर हो रहा है तो आप एलोवेरा और गिलोय का सेवन एक साथ कीजिए। एलोवेरा और गिलोय का सेवन करने से हड्डियों के दर्द से निजात मिलती है। एलोवेरा में मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाता है और हड्डियों को रिपेयर करता है।
एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल गठिया के दर्द से राहत दिलाता है। इसका सेवन करने से जोड़ों में जमा यूरिक एसिड के क्रिस्टल घुलने लगते हैं और जोड़ों का दर्द दूर हो जाता है। अगर आप भी हड्डियों के दर्द से परेशान रहते हैं तो एलोवेराज जेल का सेवन करें।