क्या आपके दांतों में कीड़ा लग गया है? दांत कमजोर या खोखले होने लगे हैं? ऐसे में कुछ देसी नुस्खे आपकी काफी मदद कर सकते हैं। दांतों का पीला होना, मसूड़ों से खून आना, कीड़ा लगना और कैविटी बनना ये सभी समस्याएं कभी भी किसी को भी हो सकती हैं। मेडिकल साइंस का कहना है कि दांतों की कैविटी और कीड़े को पूरी तरह खत्म करने के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट जरूरी होता है, लेकिन आयुर्वेद मानता है कि कई असरदार घरेलू नुस्खे ऐसे हैं जो दांतों को साफ रखते हैं, मसूड़ों को मजबूत बनाते हैं और कैविटी को बढ़ने से रोकते हैं।
आजकल लोग सोशल मीडिया पर दांतों से जुड़ी परेशानियों जैसे दांत दर्द, मसूड़ों की कमजोरी, सेंसिटिविटी और मुंह की बदबू जैसी समस्याओं का इलाज सोशल मीडिया पर तेजी से सर्च कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह की दांतों की दवा भी बताई जा रही है लेकिन आज हम आपको एक असरदार मंजन के बारे में बता रहे हैं जो आपके दांतों की बेस्ट दवा है।
डॉक्टर भूषण रिसर्च लैब के डॉक्टर विकास भूषण, जो जेफरसन रिसर्च के भूषण रिसर्च लैब में प्रमुख शोधकर्ता हैं ने बताया अगर आपके अचानक से दांतों में दर्द हो जाता है, दांत पीले हैं या मसूड़ों से खून आता है और आप दवा से परहेज करते हैं तो इस घरेलू दवा से अपने दांतों से जुड़ी परेशानियों का इलाज करें। एक्सपर्ट ने बताया अगर आपके मसूड़ों से खून आता है,मसूड़े लूज हो रहे हैं और दांत भी हल्के से हिलने लगे हैं, दांतों में सेंसिटिविटी है, मसूड़े फूल गए हैं, मुंह से स्मेल आ रही है या फिर दांतों में कीड़ा लगना शुरू हो गया है तो आप इन तीन मेथड को अपनाएं।
फिटकरी से करें दांतों से जुड़ी बीमारियों का इलाज
अगर आप दांतों के दर्द से परेशान हैं और पेन किलर खाकर थक गए हैं और दांतों के दर्द और सूजन से तुरंत राहत पाना चाहते हैं तो आप दांतों पर फिटकरी का इस्तेमाल करें। फिटकरी ऐसी लेना है जो मिश्री की तरह लगे और उसमें केमिकल मौजूद नहीं हो। आप एक गिलास में पानी ले लीजिए और उसके अंदर आप एक बड़ा टुकड़ा फिटकरी का डाल दें। इसे एक मिनट तक पानी में छोड़ दें और एक मिनट बाद उसे चम्मच से चलाएं। एक मिनट में ही पानी का कलर दूधिया हो जाएगा। इस पानी को आप मुंह में लेकर कुल्ला करें आपको तुरंत दांतों के दर्द से आराम मिलेगा। याद रखें कि इस पानी को पिएं नहीं सिर्फ कुल्ला करें।
दांतों में सेंसिटिविटी, मुंह की बदबू, मसूड़ों की परेशानी का इलाज
नमक और सरसों का तेल से करें आप दांतों में सेंसिटिविटी, मुंह की बदबू, मसूड़ों से खून आने की परेशानी का इलाज। आप हथेली पर थोड़ा सा सरसों का तेल लें और दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिश्रण को आप उंगली में लगाकर दांतों की मसाज करें। आप नमक तेल लगाने के बाद उसे कुछ देर मुंह में ही रखें,इतने में मुंह से लार आने लगेगी। कुछ देर बाद आप कुल्ला कर लें। ये तरीका आप रात को सोने से पहले करें आपको फायदा होगा। हफ्ते में तीन से चार बार इस तरीके को अपनाएं आपके दांतों की समस्या दूर होगी। इसे करने से मुंह की बदबू दूर होगी, दांतों की सड़न कंट्रोल होगी और दांतों की सेंसिटिविटी भी कंट्रोल होगी।
फिटकरी का मंजन करें इस्तेमाल
फिटकरी का मंजन बनाने के लिए आप पहले तवा को गर्म करें और उसपर एक टुकड़ा फिटकरी डाल दें। गर्म तवे पर फिटकरी पिघलने लगेगी। आप अब गैस को बंद कर दें और मेल्ट हुई फिटकरी जो तवे पर फैल गई है उसे खुरच कर तवे से उतार लें। तवे से उतरी हुई फिटकरी को इमाम दस्ता में डालकर उसे बारीक कर लें और उसे टाइट बोतल में स्टोर कर लें। इस पाउडर को दांतों पर लगाने के लिए आप हथेली पर एक चुटकी ये पाउडर लें और उसमें कुछ बूंदे सरसों के तेल की मिक्स करें और उससे दांतों की मसाज करें। एक मिनट तक दांतों की मसाज करने से दांतों की सड़न, ब्रीथिंग प्रोब्लम, दांतों का कीड़ा,मसूड़ों से खून आने की समस्या और मसूड़ों के ढीले होने की परेशानी से निजात मिलेगी।
पैरों की उंगलियों में दिखते हैं Vitamin B12 की कमी के संकेत, सतर्क नहीं रहे तो नसों को हो सकता है नुकसान, जानिए बी 12 की कमी के वार्निंग साइन। पैरों में होने वाली इस परेशानी की पूरी जानकारी लिंक पर क्लिक करके लें।
