Liver Disease Symptoms on Feet: बॉडी में कुछ भी परेशानी होने पर बॉडी में उसके लक्षण दिखने लगते हैं। लिवर हमारी बॉडी का अहम अंग है जो चुपचाप हमारी बॉडी में काम करता है। लिवर अकेला 500 से भी ज़्यादा जरुरी काम करता है। लिवर के प्रमुख कामों की बात करें तो शरीर से टॉक्सिन (toxins) को बाहर निकालना, फैट को तोड़ना और हार्मोन को संतुलित रखना है। लेकिन जब लिवर ठीक से काम नहीं करता तो उसके पहले संकेत पैरों में दिखाई दे सकते हैं जिसे अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं। अक्सर हम पैरों में होने वाली सूजन, निशान और पैरों की स्किन में दिखने वाले बदलाव को मामूली समझते हैं और उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। कभी कभी पैरों में सूजन आना, दर्द या स्किन में बदलाव लम्बे समय तक खड़े रहने से, गलत जूते पहनने से या फिर ज्यादा चलने से दिखाई देते हैं, लेकिन हमेशा स्थिति ऐसी ही बनी रहे तो ये लिवर में खराबी के संकेत हो सकते हैं।
लीवर में परेशानी होने पर बॉडी में उसके जो लक्षण दिखते हैं उसमें कमजोरी होना, भूख कम होना, उल्टी होना, नींद ना आना, दिनभर थकान महसूस होना, शरीर में सुस्ती बनी रहना और तेजी से वजन घटना शामिल हैं। लेकिन आप जानते हैं कि लीवर खराब होने के पैरों में भी कुछ लक्षण दिखने लगते हैं।
डॉ. एरिक बर्ग के मुताबिक जब लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा होता तो ये 7 लक्षण पैरों में दिखाई दे सकते हैं। आइए जानते हैं कि लिवर में खराबी होने पर पैरों में कौन-कौन से लक्षण दिखाई देते हैं।
पैरों के पास लाल और ब्राउन निशान लीवर की बीमारी का संकेत
अगर पैरों के पास लाल और ब्राउन रंग के निशान दिखाई दें तो इसे अनदेखा न करें। लीवर में खराबी होने पर अक्सर ये निशान पैरों पर उभरने लगते हैं। ये निशान खासकर घुटनों से नीचे और पैरों के ऊपर की तरफ होते हैं और दिखने में लाल चकत्तों जैसे लगते हैं। जब लीवर में फैट जमा होता है तब ये परेशानी होती है।
टखनों और पैरों पर नसों का जाल
स्पाइडर वेन्स बहुत पतली और जाले जैसी नसें होती हैं जो स्किन की सतह के ठीक नीचे दिखती हैं। ये आमतौर पर पैरों और टखनों पर दिखाई देते हैं। जब किसी को लिवर सिरोसिस होता है, तो शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है। इस हार्मोन की गड़बड़ी से नसें फैलने लगती हैं, जिससे स्पाइडर वेन्स बनने की संभावना बढ़ जाती है। पैरों पर नसों का जाल दिखना लिवर की खराबी के संकेत हो सकते हैं।
एड़ियों का फटना भी लिवर की खराबी के संकेत
एड़ियों का फटना आमतौर पर पैरों की ठीक से देखभाल नहीं करने की वजह है, लेकिन ये फटी एड़ियां लिवर की खराबी का भी संकेत हो सकती हैं। लिवर की खराबी शरीर के उन विटामिन्स को अवशोषित करने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है जो वसा में घुलनशील होते हैं, जैसे विटामिन A, विटामिन D,विटामिन E, और विटामिन K। खासकर विटामिन A की कमी से एड़ियों की स्किन मोटी, सूखी और फटी हुई हो जाती है।
पैरों का गर्म होना और जलन महसूस होना
लिवर में खराबी होने पर पैरों में जो लक्षण दिखता है वो है पैरों का गर्म होना। रात को पैरों के तलवे में जलन और गर्मी महसूस होना, हमेशा थकान या नर्व की समस्या का कारण नहीं होता। ये सभी लक्षण लिवर में खराबी होने पर भी दिखाई देते हैं। जब लिवर बहुत ज्यादा खराब हो जाता है तो नसों को नुकसान पहुंचता है जिससे पैरों में जलन या झुनझुनी जैसी समस्या हो सकती है। जब लिवर टॉक्सिन को बाहर नहीं निकाल पाता तो खून में अमोनिया की मात्रा बढ़ जाती है जो नसों को इर्रिटेट कर सकती है।
पैरों में सूजन जिसे दबाने पर गड्ढा बने
अगर पैर या टखने की सूजी हुई जगह पर उंगली से दबाने पर कुछ सेकंड तक गड्ढा बना रहता है तो इसे पिटिंग एडीमा कहा जाता है। लिवर डैमेज खासकर सिरोसिस में, खून में एल्ब्यूमिन (Albumin) नामक प्रोटीन की मात्रा कम हो जाती है। एल्ब्युमिन शरीर में fluid का संतुलन बनाए रखता है। जब इसकी कमी होती है तो शरीर में ये तरल आस-पास के टिशू में रिसने लगता है। इसका पहला संकेत पैरों और टखनों में सूजन के रूप में दिखाई देता है। पैरों में दिखने वाली ये सूजन लिवर की गंभीर समस्या का एक साफ़ संकेत है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
पैरों से बदबू आना
अक्सर पैरों की बदबू का कारण बैक्टीरिया और पसीना माना जाता है, लेकिन ये लक्षण लिवर की बीमारी के भी संकेत हो सकते हैं। जब लिवर ठीक से काम नहीं करता और शरीर से ज़हरीले पदार्थों (toxins) को सही तरीके से बाहर नहीं निकाल पाता तो ये विषैले तत्व पसीने के ज़रिए शरीर से बाहर निकलने लगते हैं जिसमें पैरों की ग्रंथियां भी शामिल हैं। लिवर की खराबी से शरीर का मेटाबॉलिज्म और हार्मोन का संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे पैरों से आने वाली दुर्गंध सामान्य से कहीं ज्यादा तेज़ और अजीब हो सकती है। ऐसी स्थिति में पैरों की सफाई करने के बावजूद भी पैरों से बदबू आती है।
दिन में भिगो दें चिया सीड्स और सोने से पहले पी लें उसका पानी, सुबह उठते ही पेट हो जाएगा साफ, वजन रहेगा कंट्रोल। इन सीड्स का सेवन सेहत पर कैसा करता है असर पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।