kidney cancer symptoms:किडनी हमारी बॉडी का अहम अंग है जो हमारी बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकलती है और बॉडी को हेल्दी रखती है। अगर किडनी में कुछ भी खराबी हो जाए तो हमारी बॉडी बीमारियों का घर बन जाएगी। बॉडी को हेल्दी रखने के लिए किडनी का हेल्दी होना जरूरी है। खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल का असर हमारी किडनी पर भी देखने को मिलता है। खराब डाइट किडनी से जुड़ी कई बीमारियों जैसे एक्यूट किडनी डिजीज, क्रोनिक किडनी रोग, किडनी की पथरी, पॉलीसिस्टिक किडनी रोग, नेफ्रॉटिक सिंड्रोम, यूटीआई जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ाती है।

आप जानते हैं कि किडनी की इन बीमारियों के अलावा किडनी की एक जानलेवा बीमारी और है जो लोगों को अपनी गिरफ्त में ले सकती है। किडनी कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो किडनी को डैमेज कर सकती है और आपकी जान को जोखिम में डाल सकती है। अब सवाल ये उठता है कि किडनी कैंसर कैसे होता है और इस बीमारी के लक्षणों की पहचान कैसे करें।  

हेल्थलाइन के मुताबिक किडनी कैंसर वो स्थिति है जिसमें किडनी की कोशिकाएं बदल जाती हैं और अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं। समय के साथ ये कोशिकाएं एक द्रव्यमान बनाती हैं जिसे ट्यूमर कहा जाता है। किडनी कैंसर तब शुरू होता है जब कुछ कोशिकाओं में परिवर्तन होता है, और वो अनियंत्रित रूप से विभाजित हो जाती हैं। आइए जानते हैं कि इस बीमारी के लक्षण कौन-कौन से हैं और उनकी पहचान कैसे की जाए।

किडनी कैंसर के लक्षण

  1. यूरिन में ब्लड डिस्चार्ज होना
  2. पेट के पास गांठ होना
  3. भूख में कमी
  4. पेट में एक तरफ का दर्द जो दूर नहीं होता
  5. वजन घटना
  6. बेवजह बुखार आना जो कई हफ्तों तक बना रहता है
  7. बहुत ज्यादा थकान होना
  8. टखनों और घुटनों में सूजन होना
  9. किडनी कैंसर के अन्य भागों में फैलने से बॉडी में दिखने वाले लक्षण
  10. सांस लेने में कठिनाई
  11. खांसी में खून आना
  12. हड्डियों में दर्द होने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

किडनी कैंसर किस उम्र के लोगों को करता है प्रभावित

किडनी कैंसर 65 से 74 साल की उम्र के लोगों को बेहद प्रभावित करता है। महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ये बीमारी ज्यादा होती है। बच्चों में किडनी कैंसर बहुत कम होने की संभावना होती है।

किन लोगों को है किडनी कैंसर का खतरा

  • किडनी कैंसर की बीमारी के लिए फैमिली हिस्ट्री बेहद मायने रखती है।
  • मोटापा ज्यादा है और स्मोकिंग भी करते हैं तो किडनी कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
  • ब्लड प्रेशर ज्यादा रहता है तो किडनी कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
  • बढ़ती उम्र में इस कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है।