अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर कोर्ट ने 1.5 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है। ट्रंप को यह जुर्माना एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को देना होगा। इस हाई प्रोफाइल केस में प्लेबॉय मॉडल कैरन मैकडॉगल (Karen McDougal) का नाम भी सामने आया है। डेनियल्स की तरह मैकडॉगल ने भी आरोप लगाया है कि उनका ट्रंप के साथ शारीरिक संबंध रहा है और दोनों का लंबा अफेयर चला। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले उनका मुंह बंद कराने के लिए उन्हें पैसे दिये गए थे। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

कौन हैं कैरन मैकडॉगल (Who is Karen McDougal)

52 साल की कैरन मैकडॉगल पूर्व मॉडल और एक्ट्रेस हैं और इंडियाना की रहने वाली हैं। मैकडॉगल 90 के दशक में खासी चर्चित हुई थीं। उस वक्त वह प्लेबॉय मैगज़ीन (Playboy Magazine) की ‘प्लेमेट ऑफ द ईयर’ (Playmate of the Year) चुनी गई थीं। मैकडॉगल 20 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं। शुरुआत में स्विमवियर कंपटीशन में हिस्सा लेना शुरू किया था। धीरे-धीरे मशहूर होती गईं और फिर प्लेबॉय मैगजीन के लिए काम करना शुरू किया। 1998 में मैगजीन ने उन्हें ‘प्लेमेट ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया।

कैरन मैकडॉगल साल साल 1999 में पुरुषों की फिटनेस मैगजीन के फ्रंट पर आने वाली पहली महिला मॉडल बनी थीं। वह कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी कर चुकी हैं। हालांकि उनका पूरा ध्यान मॉडलिंग पर ही रहा है।

क्या हैं कैरन मैकडॉगल के आरोप?

कैरन मैकडॉगल ने आरोप लगाया है कि उनका डोनाल्ड ट्रंप से 2006 और 2007 के बीच अफेयर रहा। शारीरिक संबंध भी रहे। उस वक्त वह शादीशुदा थीं। बकौल मैकडॉगल, उनकी और ट्रंप की महीने में 5-6 दफा मुलाकात होती थी। उधर, ट्रंप का कहना है कि दोनों के बीच किसी तरह का फिजिकल रिलेशन नहीं था।

अब कहां से आया नाम?

स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) से जुड़े केस की सुनवाई के दौरान प्रॉसीक्यूटर्स ने कैरन मैकडॉगल का भी नाम लिया और कहा कि डेनियल्स की तरह उन्हें भी मुंह बंद रखने के लिए पैसे दिये गए थे। National Enquirer मैगजीन की पैरेंट कंपनी American Media Inc (AMI) ने कहा है कि उसने मैकडॉगल 150,000 डॉलर का भुगतान कर ट्रंप के साथ उनके रिश्ते से जुड़ी स्टोरी के राइट्स खरीदे थे। ताकि वह 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले इसे सार्वजनिक ना करें।

पैसा देकर बंद करा दिया था मुंह?

प्रॉसीक्यूटर्स ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप नहीं चाहते थे कि मैकडॉगल से जुड़ी स्टोरी सार्वजनिक हो, क्योंकि इसका उनकी राष्ट्रपति की उम्मीदवारी पर असर पड़ता। प्रॉसिक्यूटर्स ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप, उनके वकील माइकल कोहेने और AMI के पूर्व सीईओ डेविड पेकर, जो ट्रंप के दोस्त भी हैं, उनके बीच सहमति बनी थी कि ट्रंप AMI को पूरा पैसा लौटा देंगे। हालांकि बाद में पेकर ने पैसा नहीं लिया।

बाद में मैकडॉगल ने AMI के खिलाफ मुकदमा ठोक दिया था और दोनों के बीच इस बात पर सहमति बनी थी कि वह ट्रंप के साथ अपने रिलेशन पर पब्लिकली बात कर सकती हैं। बता दें कि एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) का केस भी ऐसा ही है। उन्होंने भी आरोप लगाए थे कि 2016 के चुनाव से पहले ट्रंप के वकील कोहेन ने उन्हें 130000 डॉलर का भुगतान किया था। ताकि वह ट्रंप से 2006 के अपने अफेयर पर पब्लिकली बात ना करें।