तेलुगू फ़िल्म ‘RRR’ के मशहूर गाने ‘नाटू-नाटू’ को 95वें अकादमी अवार्ड्स में ‘ओरिजिल सॉन्ग’ की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। नाटू-नाटू  गाने के म्यूजिक डायरेक्टर एमएम किरावानी और गीतकार चंद्रबोस हैं। फिल्म में इस गाने पर एनटीआर और राम चरण के किए डांस को भी खूब पसंद किया गया है।

यूक्रेन में नाटू-नाटू की शूटिंग

नाटू-नाटू गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के सामने हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, गाने को अगस्त 2021 में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के आधिकारिक निवास मरिंस्की पैलेस के ठीक सामने कीव में शूट किया गया था। गाने में जिस महलनुमा इमारत की झलक दिखती हैं, वह मरिंस्की पैलेस है। हालांकि, गाने की शुटिंग देश के युद्धग्रस्त होने से पहले की गई थी।

एनटीआर और राम चरण के जिन डांस स्टेप्स की चर्चा हो रही है, उसे प्रेम रक्षित ने कोरियाग्राफ़ किया है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नाटू-नाटू के लिए कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने लगभग 95 स्टेप कंपोज किए थे।

RRR के प्रमोशन के दौरान निर्देशक राजामौली ने यूक्रेन में गाने की शूटिंग के अनुभव को याद किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे राष्ट्रपति ने उन्हें आसानी से शूटिंग करने की अनुमति दे दी थी क्योंकि वह खुद एक पूर्व अभिनेता हैं। मजेदार बात यह है कि उन्होंने राष्ट्रपति बनने से पहले एक टीवी सीरीज में राष्ट्रपति की भूमिका निभाई थी।

प्रमोशन के दौरान राजामौली ने यूक्रेन के राजनीतिक उथल-पुथल पर दुख भी व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था, हम वहां कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग के लिए गए थे। जब हम शूटिंग कर रहे थे तो मुझे उन मुद्दों के बारे में नहीं पता था जो अब युद्ध में बदल चुके हैं। मेरे लौटने और अब चीजों को देखने के बाद ही मुझे उन मुद्दों की गंभीरता समझ में आई।

गाने के सिग्नेचर स्टेप, जिसमें एनटीआर और राम चरण एक दूसरे का हाथ पकड़ कर डांस कर रहे हैं उसका 30 वर्जन तैयार किया गया था। सिग्नेचर स्टेप को परफेक्ट बनाने के लिए शूटिंग के दौरान 18 टेक लिए गए थे। हालांकि फिल्म में दूसरे टेक को शामिल किया गया। गाने को कोरियोग्राफ करने में करीब दो महीने का समय लग गया था। गाने की शूटिंग में 20 दिन का समय लगा था और कुल 43 रीटेक लिए गए थे।

गोल्डन ग्लोब ऑवर्ड्स भी मिल चुका है

एस.एस. राजामौली (Rajamouli) की तेलुगू फिल्म ‘RRR’ के चर्चित गाने ‘नाटू-नाटू’ (Natu Natu Song) ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब ऑवर्ड्स (Golden Globes Awards) मिल चुका। जैसा की कैटेगरी के नाम से ही पता चल रहा है कि ‘नाटू-नाटू’ ने यह ऑवर्ड इसलिए जीता है क्योंकि उस पर दुनिया की किसी भाषा के गाने का प्रभाव नहीं पाया गया है। नाटू-नाटू के म्यूजिक से लेकर मीनिंग तक को फ्रेश माना गया है।