क्या आपकी हेयरलाइन (Hairline) पीछे की तरफ खिसक रही है या सिर के कुछ हिस्से में बाल कम हो रहे हैं? यह मेल पैटर्न बाल्डनेस (Male Pattern Baldness) हो सकता है। डॉक्टरों के मुताबिक पुरुषों में हेयर फॉल यानी बाल झड़ने या गंजापन की सबसे बड़ी वजह मेल पैटर्न बाल्डनेस है। मेडिकल की भाषा में इसे एंड्रोजेनिक एलोपेसिया ( Androgenic Alopecia) भी कहते हैं।
क्या है मेल पैटर्न बाल्डनेस की वजह? (Male Pattern Baldness Causes)
मेल पैटर्न बाल्डनेस की सबसे बड़ी वजह जेनेटिक है। Thydoc के सह संस्थापक डॉ. ऋषभ शर्मा अपने एक वीडियो में बताते हैं कि मेल पैटर्न बाल्डनेस पीढ़ी दर पीढ़ी ट्रांसफर होता रहता है। इसका दूसरा कारण एंड्रोजन हार्मोन है, जो पुरुषों में पाया है। इसकी कमी भी Androgenic Alopecia की वजह बनती है।
मेल पैटर्न बाल्डनेस के चरण (Male Pattern Baldness Stages)
डॉ. ऋषभ कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि मेल पैटर्न बाल्डनेस के जो मरीज हैं, उनके बाल अचानक झड़ने लगते हैं। इसकी शुरुआत हेयर थिनिंग से होती है। बाल धीरे-धीरे पतले होने लगते हैं। जिस एरिया में थिनिंग हो रही है, वहां से धीरे-धीरे पूरी तरह बाल खत्म हो जाते हैं। वह कहते हैं कि पुरुषों में मेल पैटर्न बाल्डनेस का सबसे कॉमन लक्षण फ्रंटल एरिया यानी माथे के ऊपर वाले हिस्से में दिखता है। हेयरलाइन पीछे खिसकने लगती है। दूसरा है क्राउन एरिया यानी बीच का हिस्सा, जहां से बाल गिरने लगते हैं।
क्या महिलाओं को भी होती Androgenic Alopecia? (Female Pattern Baldness Causes)
डॉ. ऋषभ कहते हैं कि महिलाओं में भी यह बीमारी होती है लेकिन पुरुषों के मुकाबले उनके फ्रंटल एरिया के बाल बिल्कुल ठीक रहते हैं। गंजापन भी नहीं होता है, बल्कि क्राउन एरिया यानी बीच के हिस्से में बालों की थिनिंग शुरू हो जाती है।
मेल पैटर्न बाल्डनेस के लक्षण (Male Pattern Baldness Symptoms)
- 1 वीएचसीए हेयर क्लिनिक के डॉ. मुकेश अग्रवाल अपने एक वीडियो में बताते हैं कि मेल पैटर्न बाल्डनेस के तीन सबसे प्रमुख लक्षण हैं। सबसे पहला हेयरलाइन पीछे की तरफ खिसकना (Hairline Receding)। यानी आपकी जो नैचुरल हेयरलाइन है, जहां बाल शुरू होते हैं वह पीछे की तरफ से खिसकने लगती है। वी शेप या हॉर्स शू जैसा बनने लगता है। इसे ग्रेड टू का बाल्डनेस भी कहा जाता है।
- 2 दूसरा सिर के बीच वाले हिस्से के बालों में थिनिंग होने लगती है, बाल पतले होने शुरू हो जाते हैं। यह प्रोग्रेसिव हेयर लॉस होता है।
- 3 मेल पैटर्न बाल्डनेस का एक और प्रमुख लक्षण सिर के क्राउन वाले हिस्से पर दिखता है। उस हिस्से में पहले बाल पतले होते हैं, फिर गंजापन होने लगता है। क्राउन वाला एरिया साफ दिखने लगता है।
क्या मेल पैटर्न बाल्डनेस का इलाज है? (Male Pattern Baldness Treatment)
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी (American Academy of Dermatology) की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेल पैटर्न बाल्डनेस का इलाज संभव है। अगर आप फौरन ट्रीटमेंट शुरू कर दिया तो हेयर लॉस रुक सकता है और बाल दोबारा भी आ सकते हैं।
अमेरिकन टेलीहेल्थ कंपनी HIMS पर प्रकाशित एक ब्लॉग में हेल्थ एक्सपर्ट क्रिस्टीन हॉल लिखती हैं कि वर्तमान में मेल पैटर्न बाल्डनेस की दो प्रमुख दवाएं हैं। इसके अलावा लाइफस्टाइल रिलेटेड बदलाव से इस पर काबू पाया जा सकता है। पहला ऐसा शैंपू यूज करें जिसमें Saw palmetto और Ketoconazole हों, ये हेयर लॉस को रोकने में कारगर माने गए हैं। विटामिन से भरपूर डाइट लें। इसके अलावा बालों को बहुत कसकर न बांधें (Male Pattern Baldness Hairstyles), इससे बाल डैमेज हो सकते हैं।