सिंगर जुबीन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया, इस खबर से उनके फैंस बेहद दुखी हैं। वो कार्यक्रम के लिए सिंगापुर गए थे और वॉटर स्पोर्ट्स के दौरान उनकी जान चली गई। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को बताया कि गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में बिना लाइफ जैकेट के समुद्र में कूदे थे।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सरमा ने कहा, “जुबीन की मौत बिना लाइफ जैकेट के तैरते समय हुई।” उन्होंने कहा कि सिंगापुर के अधिकारी उन लोगों से पूछताछ करेंगे जो जुबीन गर्ग के साथ तैराकी के लिए गए थे। असम के मुख्यमंत्री ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होगा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरमा ने कहा कि एक वीडियो है जिसमें ज़ुबीन गर्ग लाइफ जैकेट पहने हुए एक नाव से समुद्र में कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में 1.26 सेकंड के बाद, ज़ुबीन गर्ग को नाव पर लौटते हुए देखा जा सकता है। खबरों के अनुसार, उन्होंने दूसरी बार समुद्र में छलांग लगाई, लेकिन लाइफ जैकेट उतारने के बाद, क्योंकि उन्हें लगा कि लाइफ जैकेट पहनकर तैरना असहज है।
कुछ सेकंड बाद, ज़ुबीन गर्ग बिना समुद्र में तैरते हुए पाए गए और उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। बचाव दल उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। भारतीय समयानुसार 19 सितंबर को दोपहर लगभग 2.30 बजे उनका निधन हो गया।
यह भी पढ़ें: रोजगार की तलाश में निकले थे महेश भट्ट, पेट्रोल पंप पर बेचते थे एयर फ्रेशनर, फिर ऐसे बन गए बॉलीवुड फिल्ममेकर
‘गैंगस्टर’ का ‘या अली’ गाने के बाद जुबीन को देशभर में अलग पहचान मिली थी। वो 20 और 21 सितंबर को सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले थे। उन्होंने 2 दिन पहले ही इसके बारे में इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को जानकारी दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था, “सिंगापुर के दोस्तों, मैं आपको 20 और 21 सितंबर के दौरान सिंगापुर के सनकटेक में चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में आमंत्रित करना चाहूंगा। आइए और भारत के अनोखे हिस्से को देखिए। हम गुणवत्तापूर्ण कृषि, शिल्प उत्पाद, चाय का अनुभव, नृत्य रूप, फैशन शो और शाम के संगीत कार्यक्रम लेकर आ रहे हैं, जिसमें भारत के नॉर्थ ईस्ट के रॉक बैंड और रैपर्स प्रस्तुत करेंगे। मैं पूरे फेस्टिवल में सांस्कृतिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में मौजूद रहूंगा और 20 तारीख की शाम अपने लोकप्रिय हिंदी, बंगाली और असमिया गीतों के साथ प्रस्तुति दूंगा। मैं आप सभी को आमंत्रित करना चाहूंगा, यह शनिवार और रविवार को होगा और एंट्री फ्री है। सभी आएं और हमारा समर्थन करें। चीयर्स!”