असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग की हाल ही में मौत हो गई थी। सम्मान के साथ उन्हें असम में विदाई दी गई और उनके आखिरी दर्शन के लिए लोगों को हुजूम उमड़ आया था। सिंगर के असमय जाने से पूरे देश में शोक का माहौल है खासकर असम के लोग इस घटना से बेहद दुखी हैं।
जुबिन गर्ग के निधन के गम में उनके एक फैन ने नदी में कूदकर जान दे दी। गुवाहाटी के ब्रह्मपुत्र नदी के सारा घाट पुल पर एक युवक ने भावुक होकर छलांग लगा दी। चश्मदीदों ने बताया कि पहले युवक ने अपने कपड़े फाड़े और फिर जोर से चिल्लाया और कहा- ‘जब जुबिन दा नहीं हैं तो हम जीकर क्या करेंगे। जोई जुबिन दा।’ इतना कहने के बाद उसने नदी में छलांग लगा दी।
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन अभी तक उसकी बॉडी या कोई भी सुराग नहीं सामने आया है।
‘वो काम करते नहीं, मुझे काम मिलता नहीं’, जब चंकी पांडे ने अमिताभ बच्चन से की थी अपनी तुलना
कैसे गई जुबिन गर्ग की जान?
सिंगर जुबिन गर्ग 19 सितंबर में एक इवेंट के लिए सिंगापुर गए थे। वहां कुछ दोस्तों और सहयोगियों के साथ समुद्र में स्विमिंग कर रहे थे और स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया मगर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
या अली गाने से हुए थे भारत भर में मशहूर
जुबिन गर्ग भारत के मशहूर और असम के सबसे बड़े सिंगर थे। गायकी के साथ वो एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर और गीतकार भी थे। जुबिन ने हिंदी गानों के अलावा असमिया, बंगाली, कन्नड़, उड़िया, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, नेपाली और मलयालम भाषाओं में भी गाना गा चुके हैं। जुबिन गर्ग को असम और पश्चिम बंगाल का एक रॉकस्टार माना जाता था। ‘या अली’ गाने ने उन्हें भारत भर में मशहूर कर दिया था।
करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं मिस ब्रिगेंजा, कपिल शर्मा के शो के लिए चार्ज करती हैं इतने लाख