‘बिग बॉस’ शो के लिए सलमान खान को बेस्ट होस्ट माना जाता है। वह शो के कंटेस्टेंट्स को समझाते भी हैं और गलतियों पर लताड़ भी लगाते हैं। लेकिन BB 11 के कंटेस्टेंट रहे जुबैर खान ने रो-रोकर अपना हाल सुनाया है। जिन्हें पहले हफ्ते ही उनकी हरकतों के कारण सलमान खान ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जुबैर ने सालों बाद बताया है कि बिग बॉस शो में जाना उनकी जिंदगी का सबसे घटिया फैसला रहा है। इसके बाद न उन्हें काम मिला और उनकी मेंटल हेल्थ पर भी इसका बुरा असर पड़ा है।

जुबैर ने कहा कि उन्होंने ‘बिग बॉस’ में जाकर बहुत कुछ खोया है, पाया कुछ भी नहीं है। वायरल बॉलीवुड के साथ बात करते हुए जुबैर ने कहा,”बिग बॉस ने और सलमान भाई ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। मेरे इंडस्ट्री के जितने दोस्त यार थे, किसी ने काम नहीं दिया। मैं लगभग इंडस्ट्री से आउट हो चुका हूं, इसके लिए सलमान खान साहब का शुक्रिया। जो बहुत बड़े सुपरस्टार हैं जो लोगों की मदद करते हैं। ऐसा मैंने सुना था। लोगों की मदद करते हैं, लोगों के लिए अच्छा बोलते हैं। लोगों को काम दिलवाते हैं। उन्होंने मुझे नाम दिया था,’नल्ला डॉन’। इंडस्ट्री के जितने भी नल्ले एक्टर्स होते हैं उन्हें पकड़के वो एक्टर बनाते हैं। नल्ले-नल्ले डायरेक्टर होते हैं, राइटर होते हैं उनको वो प्रमोट करते हैं। हमारे फिल्म इंडस्ट्री में माई बाप नहीं है इंडस्ट्री में। मेहनत से एक फिल्म बनाई, उसे सलमान भाई ने बहुत भला-बुरा बोला। टीवी पर नहीं दिखाया, लेकिन मैंने तो सुना।”

“बिग बॉस से पहले मेरी लाइफ बहुत अच्छी थी। लोग मुझे ढूंढ-ढूंढ कर काम के लिए बुलाते थे कि ये बंदा बजट कम करता है, ये कमिशन नहीं लेता। वो सब मैं नहीं लेता था तो लोग मुझे बुलाते थे। फिर ऐसा हुआ कि बिग बॉस से मुझे बुलावा आया और वो मेरी बुराई थी उस कॉन्ट्रोवर्सी में उस टेंशन में मेरी अम्मी चली गई। मुझे ट्रोल किया गया, मेरा नंबर ऑनलाइन शेयर कर दिया गया। फिर बाद में मैंने सलमान भाई पर केस किया तो उस केस को वापस लेने के लिए इतने अच्छे इंसान ने, उनके वकील ने जो कोर्ट में दलील दी। मुझे झूठे केस में फंसाकर तीन महीना जेल में रखा गया और मेरी अम्मी शॉक में चली गईं, तीन महीने उन्होंने कुछ खाय नहीं और वो चल बसीं।”

जुबैर ने बताई मां की आखिरी इच्छा

जुबैर ने बताया कि उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वह सलमान पर केस करें। जुबैर ने कहा,”उनकी आखिरी ख्वाहिश थी कि बेटा केस मत कर सलमान भाई की मां को भी दुख होगा। मां तो मां ही होती है। चाहे वो सलमान की हो या मेरी हो। तो उनके कहने पर मैंने केस वापस ले लिया, लेकिन सलमान खान के वकीलों ने मेरी इमेज गैंग्सटर वाली बना दी थी।”

जुबैर ने कहा कि लोग उन्हें ये बोलकर काम नहीं देते कि उन्होंने सलमान खान से पंगा लिया है। उनका कहना है कि बिग बॉस में जाकर उन्होंने बहुत कुछ खोया है। जो भी उन्होंने कमाया था सब खो दिया। जुबैर ने कहा कि कभी-कभी सोचते हैं तो उन्हें लगता है,”मेरी जिंदगी का सबसे घटिया फैसला जो लिया था वो बिग बॉस में जाने का। मुझे काम नहीं मिल रहा मुझे लोग काम नहीं दे रहे। मुझे लगता था मुझे मेरी फैमिली वापस मिल जाएगी। मेरी वाइफ मेरे बच्चे सलमान भाई के बहुत बड़े फैन हैं, तो शायद सलमान भाई मेरी मदद करें। लेकिन वहां तो सीन अलग था। सिवाये लॉस के मुझे कुछ नहीं मिला। दुख इस बात का है कि मुझे काम नहीं मिल रहा, मुझे काम नहीं दे रहे।”

जुबैर ने राहुल रॉय का जिक्र करते हुए कहा कि सलमान खान ने उनका इलाज करवाया। पिछले इतने सालों से मैं कैसे सरवाइव कर रहा हूं। मैंने एक छोटा सा होटल खोला है। उससे मेरा घर चल रहा है। मैं कोई गैर कानूनी काम नहीं कर रहा हूं। बस जब तक जिंदगी लिखी है स्ट्रगल करेंगे।”

जुबैर ने बताया कि शो में उन्होंने वो ही किया जो उन्हें करने के लिए बोला गया था। उन्होंने बताया कि वह डिप्रेशन के मरीज बन चुके हैं और कई सालों से दवाओं पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके मन में कई बार सुसाइड का ख्याल आया, लेकिन वह ऐसी मौत नहीं मरना चाहते।