मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर बन गए हैं। वे शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं। 34 साल के जोहरान ने चुनाव जीतकर भारत का नाम भी रोशन किया है। जोहरान डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट हैं, चुनाव लड़ते वक्त उन्होंने महंगाई और घरों की कीमत को मुद्दा बनाया और यंगस्टर्स और गरीब लोग उनसे जुड़ गए।
एक्स गवर्नर एंड्रयू कुओमो और कर्टिस स्लिवा को हराकर जोहरान ने ये बड़ी जीत हासिल की है।
18 अक्तूबर 1991 को कंपाला, युगांडा में जोहरान ममदानी का जन्म हुआ था। जोहरान ने न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स हाई स्कूल ऑफ साइंस से पढ़ाई की है और फिर बोउडॉइन कॉलेज से डिग्री ली।
जोहरान ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत साल 2015 में की। उस वक्त वे न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल के लिए एक उम्मीदवार के अभियान में वालंटियर बने। इसके साल 2020 में वे न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के सदस्य चुने गए, और 5 साल बाद साल 2025 में वे न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर बन गए। जोहरान के पिता महमूद ममदानी मशहूर राजनीतिक विचारक हैं।
जोहरान की मां मीरा नायर मशहूर फिल्ममेकर हैं, उन्होंने सलाम बॉम्बे!’, ‘मानसून वेडिंग’, ‘द नेमसेक’, ‘मिसिसिपी मसाला’, और ‘कामसूत्र: ए टेल ऑफ लव’ जैसी सामाजिक और मानवीय संबंधों को दर्शाती फिल्में बनाई हैं।
मीरा नायर और महमूद ममदानी की मुलाकात साल 1988 में युगांडा में हुई थी उस वक्त मीरा मिसिसिपी मसाला फिल्म बना रही थीं। साल 1991 में दोनों ने शादी कर ली और उसी साल बेटे जोहरान का जन्म हुआ।
मीरा नायर ओडिशा के राउरकेला शहर में पैदा हुईं और भुवनेश्वर में पली बढ़ीं। उनके पिता IAS अधिकारी थे और मां सोशल वर्कर थीं।
मीरा नायर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन किया और 19 साल की उम्र में उन्हें हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्युमेंट्री फिल्ममेकिंग के लिए स्कॉलरशिप मिली। यहां से ग्रेजुएट होने के बाद मीरा ने डॉक्युमेंट्री फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की।
ऑस्कर, बाफ्टा और गोल्डन ग्लो जैसे बड़े इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुकी मीरा नायर को दो बार कान्स फिल्म फेस्टिवल और चार बार वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड मिल चुके हैं। भारत सरकार ने उन्हें साल 2012 में ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया था। साल 2025 तक मीरा नायर की टोटल नेटवर्थ लगभग 20 से 40 मिलियन डॉलर (लगभग 165 से 330 करोड़) के बीच बताई गई। उनकी इनकम फिल्म निर्देशन के साथ उनकी प्रोडक्शन कंपनी (Mirabai Films), टीवी प्रोजेक्ट्स, लेक्चर्स और डॉक्युमेंट्रीज से होती है।
‘वो उसे मूर्ख बनाते हैं’, सुनीता अहूजा ने की पंडित की बेइज्जती तो गोविंदा को मांगनी पड़ी माफी
