बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बातों के बादशाह कहे जाते हैं, चाहे वह ऑफलाइन इंटरव्यू हो या सोशल मीडिया, शाहरुख हर बार अपने जवाब से दिल जीत लेते हैं। बुधवार को एक्टर के ट्वीट ने फैन्स का ध्यान खींचा, जो मशहूर बिजनेसमैन और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को जवाब था।

आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं, एक्टर ने शाहरुख की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ से उनका गाना ‘जिंदा बंदा’ ट्वीट किया और कहा कि ये हीरो 57 साल का है? शाहरुख की “उम्र बढ़ने की प्रक्रिया गुरुत्वाकर्षण बलों को मात देती है!”

सुहाना खान ने कजिन आलिया छिबा के साथ गोवा में मना रही हैं छुट्टियां, बीच से शेयर की दिलकश तस्वीरें

शाहरुख ने तारीफ को रीट्वीट करते हुए लिखा, “आनंद महिंद्रा सर जिंदगी बहुत छोटी और तेज है, बस इसे बनाए रखने की कोशिश कर रहा हूं। कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों का मनोरंजन करूं..लोग हंसें, रोएं…या उड़ें…उम्मीद है कि कुछ लोग सितारों के साथ तैर सकें…खुशी के कुछ पलों के सपने देख सकें।’

देखिए शाहरुख खान का ट्वीट

शाहरुख के जवाब ने उनके फैंस का दिल जीत लिया और फैंस कमेंट्स करके किंग खान की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “जिंदा बंदा युवाओं को ताकत दे रहा है। एजिंग लाइक फाइन वाइन का परफेक्ट उदाहरण”, एक अन्य फॉलोवर ने लिखा, “लास्ट ऑफ द स्टार्स।”

करण जौहर ने बताया मॉडर्न होने के बाद भी क्यों ‘रॉकी और रानी’ में आलिया भट्ट ने पहनी हैं सिर्फ साड़ियां

‘जिंदा बंदा’ शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘जवान’ का पहला गाना है। इस डांस ट्रैक में शाहरुख खान का बेहतरीन डांस और एनर्जी देखने को मिल रही है। इस फिल्म का निर्देशन तमिल निर्देशक एटली ने किया है। फिल्म में नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा और विजय सेतुपति भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है।

‘जवान’ फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है और यह तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी। इसके बाद, शाहरुख खान डंकी में अभिनय करेंगे, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्म में तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में हैं।