सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ZERO के दो नए पोस्टर्स सामने आए हैं। पहले पोस्टर में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं। वहीं दूसरे पोस्टर में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा दिखाई दे रही हैं। शाहरुख ने इन दोनों पोस्टर्स को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। अनुष्का शर्मा संग पोस्टर में शाहरुख खान मस्ती भरे अंदाज में बैठे हैं। अनुष्का व्हील चेयर पर बैठी दिखाई दे रही हैं। वहीं शाहरुख उनके साथ बगल में कुर्सी के हत्थे पर बैठे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख खान इसे कैप्शन भी देते हैं।

कैप्शन में शाहरुख खान लिखते हैं, ‘इस पूरी दुनिया में मेरी बराबरी की एक ही तो है…’ फिल्म के दूसरे पोस्टर में शाहरुख कैटरीना कैफ के साथ दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख पोस्टर में कैटरीना के साथ बड़े ही हैरान अंदाज में खड़े हैं। वहीं कैटरीना उनके साथ रोमांटिक होती दिखाई दे रही हैं। इस पोस्टर को शाहरुख शेयर करते हुए कैप्शन देते हैं-‘सितारों के ख्वाब देखने वालों हमने तो चांद को भी करीब से देखा है…’। शाहरुख पोस्टर में अनुष्का को बेस्ट बता रहे हैं, वहीं शाहरुख कैटरीना को पोस्टर में ‘चांद’ कह रहे हैं। इन दोनों पोस्टर्स की खास बात यह है कि दोनों पोस्टर्स में शाहरुख हिरोइनों के साथ ‘बौने’ अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

बता दें, इन पोस्टर्स से पहले शाहरुख की फिल्म जीरो का टीजर रिलीज किया गया था। टीजर में शाहरुख वेटर बने दिखाई दिए थे। टीजर में शाहरुख ‘हमको तुम पे प्यार आया’ गाने पर मस्ती के साथ झूमते नजर आए थे। इस गाने के अलावा फिल्म के एक गाने की झलक भी दर्शकों के सामने आई थी। इसमें शाहरुख खान के साथ सुपरस्टार सलमान खान भी दिखाई दे रहे थे। दर्शकों को शाहरुख खान की फिल्म का टीजर बेहद पसंद आया था। वहीं शाहरुख सलमान के फैन्स इन दोनों सुपरस्टार्स को साथ देख बहुत खुश हैं। फिलहाल इस फिल्म का सिनेमाघरों में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

https://www.jansatta.com/entertainment/