Issaqbaazi Song: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जीरो’ का नया गाना इश्कबाजी (ISSAQBAAZI) रिलीज कर दिया गया है। गाने में सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान खुशी में सलमान खान की गोद में चढ़कर झूमने लगते हैं। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड भूमिका में हैं।
गाने (ISSAQBAAZI) की शुरुआत में दिखाया जाता है कि शाहरुख खान को कैटरीना कैफ किस करती हैं। इस बात से शाहरुख खान इतना खुश हो जाते हैं कि नाचने के लिए मजबूर हो जाते हैं। शाहरुख कहते हैं कि ओ दुनिया वालों तुम लोगों ने कभी मेरी इज्जत नहीं हमेशा कहा कि देखो वो बुरा आ रहा है, वो देखो बुरा जा रहा है। आज इसी बुरे को बबिता कुमारी ने किस किया। बता दें कि कैटरीना ने फिल्म में सुपरस्टार का रोल अदा किया है।
शाहरुख खान को थिरकता देख सलमान खान भी खुद को रोक नहीं पाते हैं और गमछा लेकर डांस करने लगते हैं। सलमान और शाहरुख के गाने में डांस मूव्स देखने लायक है। फैन्स को भी दोनों स्टार्स की जोड़ी खूब पसंद आ रही है यही कारण है कि कुछ ही समय के भीतर गाने को लाखों व्यूज मिल गए हैं। फिल्म ‘जीरो’ सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
शाहरुख खान को हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी में देखा गया था। पार्टी में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी शामिल हुई थीं।



