गोवा में समंदर किनारे ‘तुमसे अच्छा कौन है’ फेम एक्ट्रेस आरती छाबड़िया का होमवर्क, देखें PHOTOS
- 1 / 11
आवारा पागल दीवाना, तुम से अच्छा कौन है, राजा भैया, शादी नं 1, शूटआउट एट लोखंडवाला, मिलेंगे- मिलेंगे, किस-किस से प्यार करूं जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस आरती छाबरिया फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। 2013 में आई 'व्याह 70 केएम' फिल्म में आरती आखिरी बार दिखी थीं। उसके बाद से वह फिल्मों से कोसों दूर हैं। हाल ही में आरती ने अपनी छरहरी काया में कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। आरती ने महज 3 साल की उम्र से विज्ञापन में काम करने शुरू किया था। (All Pics- Instagram)
- 2 / 11
समंदर किनारे आरती अपनी लाइफ के कुछ अच्छे लम्हों को याद करते बुक में नोट कर रही हैं।
- 3 / 11
इसके अलावा वह बीच पर अपने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी बुक में नोट कर रही हैं।
- 4 / 11
तस्वीरों में आरती बेहद स्टनिंग लग रही हैं।
- 5 / 11
आरती ने 25 बॉलीवुड फिल्मों और 300 से ज्यादा कमर्शियल एड काम किया है। वह पेप्सोडेंट टूथपेस्ट, क्लीन एंड क्लीयर, अमूल, क्रेक क्रीम, LML ट्रेंडी स्कूटर और कल्याण ज्वेल्स जैसे विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं।
- 6 / 11
आरती साल 1999 में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीत चुकी हैं। तुमसे अच्छा कौन है फिल्म से आरती ने बी-टाउन में एंट्री ली थी।
- 7 / 11
आरती फिल्मों के अलावा रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। वह 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन-4 में, झलक दिखला जा सीजन 6 में अपना परफोर्मेंस दे चुकी हैं।
- 8 / 11
आरती एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन और प्रोडक्शन में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं।
- 9 / 11
उन्होंने 2017 में मुंबई वाराणसी एक्सप्रेस शॉर्ट फिल्म बनाई थी। यह फिल्म उन्होंने Youtube पर रिलीज की थी।
- 10 / 11
बात अगर खूबसूरती की करें तो आरती काफी अट्रैक्टिव पर्सनेलिटी हैं। उनके फीचर काफी खूबसूरत हैं।
- 11 / 11
आरती को घुड़सवारी करने का शौक है।