Zero Box Office Collection Day 1, Zero 1st First Day Box Office Collection: इस साल की मोस्ट अवेटेड शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मेन लीड में हैं। फिल्म के प्रति शाहरुख खान के फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श के अनुसार, जीरो ने शुक्रवार को भारत में 20.14 करोड़ रुपये कमाए। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वीकेंड के चलते दूसरे, तीसरे दिन इसके कलेक्‍शन में और इजाफा होगा।

ट्रेड एनलिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक ”जीरो ने लोगों के बीच गजब का उत्साह बनाया है। फिल्म को लोगों को बेसब्री से इंतजार भी था। फिल्म के ट्रेलर रिलीज और गानों के अलावा फिल्म का बखूबी प्रचार किया गया है।” बता दें 200 करोड़ के बजट में बनी शाहरुख की ये फिल्म करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने कहा था, ”शुक्रवार नॉन हॉली-डे होने के बावजूद फिल्म ‘जीरो’ को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 25-27 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

KGF Box Office Collection Day 1 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

16:50 (IST)22 Dec 2018
वायरल हो रहे फनी पोस्ट

फिल्म को लेकर लोग अपना रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं। जीरो को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिकियाएं हासिल हुई हैं। शाहरुख के फैन्स ट्रेड पंडितों को खराब रिव्यू के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

16:49 (IST)22 Dec 2018
क्या रईस के कलेक्शन को पछाड़ पाएगी zero ?

शाहरुख खान की पिछली फिल्म जब हैरी मेट सेजल ने बॉक्स ऑफिस पर महज 65 करोड़ का कारोबार किया था लेकिन इससे पहले आई उनकी फिल्म रईस ने बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ की कमाई की थी। शाहरुख की फिल्म ज़ीरो की कमाई में जबरदस्त उछाल बहुत हद तक माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करेगा।

15:49 (IST)22 Dec 2018
फैन्स कर रहे सराहना, कहा- 'जीरो' लंबी रेस का घोड़ा

शाहरुख खान के एक फैन ने लिखा- जीरो एक शानदार फिल्म है। फिल्म को लेकर सभी पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं। लंबी रेस का घोड़ा है यह। जैसे कि स्त्री और बधाई हो ने लोगों ने लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया था।

15:29 (IST)22 Dec 2018
शाहरुख की फिल्म को लेकर बंट चुके हैं लोग

जहां कई लोगों ने इस फिल्म को बेहद मनोरंजक और इमोशनल बताया वही कई ऐसे दर्शक भी थे जो शाहरुख की फिल्म से निराश दिखाई दिए। माना जा रहा है कि दर्शकों की मिक्स्ड प्रतिक्रिया के चलते फिल्म के कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता है।

14:49 (IST)22 Dec 2018
 शाहरुख खान की साख दाव पर

जहां शाहरुख के फैन्स को जीरो पसंद आ रहीहै वहीं कुछ लोग इस फिल्म को बकवास बता रहे  हैं। फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि गोल्डन केला अवार्ड 2018 शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के बीच टाय होगा। क्योंकि तीनों ही खान ने इस साल बकवास फिल्में दी हैं।

14:25 (IST)22 Dec 2018
ZERO से पहले 2.0 भी हो चुकी है लीक, तमिलरॉकर्स ने कर रखा है 'नाक में दम'!

सीन लीक होने के बाद भी मेकर्स की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया था। बता दें कि तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ‘जीरो’ से पहले 2.0 समेत कई बड़े बजट की फिल्मों को लीक कर चुकी है।

14:24 (IST)22 Dec 2018
ट्रेड एनालिस्ट के फेक अकाउंट से लीक किए गए सीन्स

ट्रेड एनालिस्ट के नाम पर बने फेक ट्विटर अकाउंट्स जैसे गिरिश जौहर, फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा, राजीव मसंद, कोमल नाहटा और राहुल राउत ने भी फिल्म के सीन को लीक किया है।

14:23 (IST)22 Dec 2018
इससे पहले सोशल मीडिया पर भी लीक हुई थी ZERO!

बता दें कि तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) से पहले फिल्म को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लीक किया जा चुका है। दरअसल फिल्म के कुछ सीन को फेक ट्विटर अकाउंट्स से साझा किया गया था। जिसमें शाहरुख खान की एंट्री लेकर क्लाइमेक्स तक के सीन शामिल थे।

13:37 (IST)22 Dec 2018
शाहरुख की 'जीरो' का हिट होना है जरूरी!

जीरो का हिट होना शाहरुख के करियर के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि शाहरुख की पिछली फिल्में अच्छा बिजनेस नहीं कर सकी हैं। ऐसे में शाहरुख पर जीरो को हिट कराने का दबाव है।

13:36 (IST)22 Dec 2018
फैन्स कर रहे दरख्वास्त- न करें मजा खराब, सिनेमाघरों में देखने जाएं 'जीरो'

शाहरुख खान के फैन्स लोगों ने पाइरेटेड लिंक को ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने की बात कह रहे हैं। शाहरुख के फैन्स ने सोशल मीडिया पर लोगों ने अपील की है कि वह थियेटर में ही जाकर फिल्म का मजा उठाए।

13:15 (IST)22 Dec 2018
तमिलरॉकर्स ने शाहरुख की ‘जीरो’ (Zero) को एचडी में दिखाने के किया दावा

पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने शाहरुख की ‘जीरो’ (Zero) को एचडी में देखने और फ्री में डाउनलोड करने का दावा कर रही है। वहीं कुछ अन्य पाइरेटेड वेबसाइट्स ने भी फिल्म के फुल प्रिंट को लीक कर दिया है।

12:46 (IST)22 Dec 2018
जीरो की कमाई पर पड़ सकता है काफी असर!

फिल्म के लीक होने के बाद माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में काफी असर पड़ने की संभावना जतायी जा रही है। फिल्म के लीक होने के बाद फिल्म ‘जीरो’ (Zero) के मेकर्स को गहरा झटका लगा है।

12:42 (IST)22 Dec 2018
तमिलरॉकर्स ने 'जीरो' को बनाया निशाना, लीक हो गई शाहरुख की फिल्म

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ (Zero) भी पाइरेसी से नहीं बच सकी। दरअसल फिल्म की रिलीज के कुछ ही समय बाद तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने इसे ऑनलाइन लीक कर दिया है।

12:25 (IST)22 Dec 2018
जीरो तोड़ सकती है रणबीर कपूर की फिल्म संजू का रिकॉर्ड?

शाहरुख खान की फिल्म ज़ीरो को भारत भर में 4380 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा भारत से बाहर इस फिल्म को 1585 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। कुछ क्रिटिक्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 30 से 35 करोड़ की कमाई कर सकती है। इससे पहले राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने अपनी रिलीज के पहले दिन 34.75 करोड़ की कमाई की थी। माना जा रहा है कि जीरो, संजू का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

11:40 (IST)22 Dec 2018
'जब हैरी मेट सेजल' का बॉक्स ऑफिस पर निकला था दम! 'जीरो' से हैं काफी उम्मीदें..

इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' आई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में अब इस फिल्म से सबको खास उम्मीदें हैं। बताते चलें, फिल्म जब हैरी मेट सेजल ने उस वक्त भारत में कुल कमाई 64 करोड़ 33 लाख रुपए की थी। वहीं फिल्म रईस ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी। फिल्म का टोटल कलेक्शन था-137 करोड़ 51 लाख रुपए।

11:37 (IST)22 Dec 2018
उम्मीद थी कि शाहरुख की फिल्म बटोरेगी इतना...हुई उम्मीद से कम कमाई...

हालांकि अनुमान लगाया गया था कि फिल्म 25-27 करोड़ रुपए कमाएगी।जौहर ने कहा था, ”शुक्रवार नॉन हॉली-डे होने के बावजूद फिल्म ‘जीरो’ को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 25-27 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

11:35 (IST)22 Dec 2018
फिल्म ने पहले दिन की अच्छी खासी कमाई...

इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने पहले ही कहा था, ”जीरो ने लोगों के बीच गजब का उत्साह बनाया है। फिल्म को लोगों को बेसब्री से इंतजार भी था। फिल्म के ट्रेलर रिलीज और गानों के अलावा फिल्म का बखूबी प्रचार किया गया है।”

11:31 (IST)22 Dec 2018
शाहरुख की फिल्म में आखिरी बार नज़र आईं श्रीदेवी

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी शाहरुख की इस फिल्म में कैमियों के रूप में नज़र आईं हैं। वे इस फिल्म में महज 30 सेकेंड्स के लिए दिखाई देती हैं। इसके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट , रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और काजोल भी दिखाई दीं।

11:20 (IST)22 Dec 2018
फैन्स को भा गई शाहरुख खान की फिल्म, कुछ रिव्यूज रहे निगेटिव!

तरण आदर्श ने फिल्म को बताया असफल

11:19 (IST)22 Dec 2018
शाहरुख खान की फिल्म को बताया गया असफल, रिव्यू में इनसे मिले डेढ़ स्टार

बता दें, शाहरुख खान के फैन्स को तो फिल्म पसंद आई है। लेकिन तरण आदर्श के रिव्यू में ये बात नहीं छलकी। ट्रेड एनेलिस्ट तरण ने फिल्म को डेढ़ स्टार्स दिए। साथ ही वन वर्ड रिव्यू में फिल्म को FIASCO यानी असफल बताया....

11:15 (IST)22 Dec 2018
शाहरुख खान की जीरो ने पहले दिन कमाए 20 करोड़ रुपए

फिल्म जीरो ने अपने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कियै है, इस बारे में ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने एक पोस्ट किया है. 

10:49 (IST)22 Dec 2018
फिल्म में खास है शाहरुख-कैटरीना-अनुष्का का लव-ट्रायएंगल....

‘जीरो’ की कहानी की बात करें तो फिल्म में अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और शाहरुख खान के बीच के ट्रायएंगल को दिखाया गया है। करीब 200 करोड़ रुपए के बजट से तैयार फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

10:48 (IST)22 Dec 2018
क्रिसमस वीक पर मिलेगा शाहरुख-कैट-अनुष्का की फिल्म को फायदा!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की ‘जीरो’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में फैन्स की भीड़ जुटी है। कहा जा रहा है कि फिल्म के सुबह के शोज में अच्छी बुकिंग देखने को मिली है। क्रिसमस वीक के चलते भी माना जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ को बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिलेगा।

10:30 (IST)22 Dec 2018
इतनी हो सकती है ZERO की कमाई....

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ओपनिंग डे पर 25 से 27 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

10:29 (IST)22 Dec 2018
ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई कर सकती है शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो'

फिल्म के प्रति शाहरुख खान के फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है ओपनिंग डे पर फिल्म बेहतरीन कमाई कर सकती है।

10:28 (IST)22 Dec 2018
लग रहे अंदाजे, धमाल मचाएगी शाहरुख खान की ZERO

फिल्म को करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। माना जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म शानदार प्रदर्शन करेगी क्योंकि फिल्म के किरदार 'बउआ' ने घर-घर अपनी पहुंच बना ली है।