शाहरुख खान की ‘जीरो’ और हॉलीवुड फिल्म ‘एक्वामैन’ कुछ समय पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। रिलीज के कुछ समय के बाद ही पाइरे़टेड बेवसाइट तमिलरॉकर्स ने दोनों फिल्मों को ऑनलाइन लीक भी कर दिया था। अब तमिलरॉकर्स ने दोनों फिल्मों को फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा किया है। फिल्म के तमिलरॉकर्स पर लीक हो जाने जीरो और एक्वामैन फिल्मों के मेकर्स को गहरा सदमा लगा है। माना जा रहा है कि फिल्म के लीक से दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कमाई पर भारी प्रभाव पड़ सकता है।
तमिलरॉकर्स ज्यादातर नई रिलीज फिल्मों को अपना शिकार बनाते हुए ऑनलाइन लीक करता है। कुछ वक्त पहले रिलीज हुई फिल्म ‘मारी-2’ समेत काला, केजीएफ, ‘सीमा राजा’, ‘यू-टर्न’, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी वर्जन को भी तमिलरॉकर्स ने लीक किया था। अब जीरो और एक्वामैन के एचडी प्रिंट को देखने के अलावा डाउनलोड करने के विकल्प से परेशान फैन्स लोगों ने पाइरेटेड लिंक से फिल्म न देखने की अपील कर रहे हैं। शाहरुख खान के फैन्स का कहना है कि जीरो को थियेटर में जाकर ही देखें, तभी असली मनोरंजन मिलेगा।
हालांकि इस फिल्म से संबंधित करीब कुछ लोगों को 20 दिसंबर को गिरफ्तार भी किया गया था। लोगों के बीच पाइरेटेड बेवसाइट तमिलरॉकर्स काफी पॉपुलर है। जिस वक्त रजनीकांत की काला रिलीज हुई थी, उसके पहले वीक में फिल्म की टिकट का पैसा काफी ज्यादा था लेकिन फिल्म की लीक के कारण टिकट रेट कम हो गया था। वहीं रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 की रिलीज के वक्त मेकर्स ने फिल्म को लीक से बचाने के लिए एक टीम भी नियुक्त की थी, हालांकि तमिलरॉकर्स पर 2.0 को लीक कर दिया गया था।